Honda Cross Cub 110 Price – Specs, Mileage and Review हो गई है लॉन्च चीन के मार्केट में मिलेगा, ऐसा डिजाइन?

Honda Cross Cub 110 Price

Honda Cross Cub 110: होंडा मोटर्स की तरफ से चीन के बाजार में पेश किया गया है Honda Cross Cub 110, लॉन्च के बाद से ही मार्केट में बदलाव देखने को मिला है सभी लोग इस बाइक को खरीदने पर लगे हैं। यह होंडा के तरफ से पेश की गई एक लाजवाब Moped Bike जिसमें मिल रहा है 109 सीसी सिंगल सिलेंडर का एयर कूल्ड इंजन जो बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस दे रहा है। इस बाइक में आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलता है। इसमें 4.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। आईए जानते हैं इस शानदार बाइक के कुछ स्पेसिफिकेशन और Honda Cross Cub 110 Price तो बने रहिए हमारे साथ।

Honda Cross Cub 110 Specs

यह बाइक कम कीमत में बढ़िया स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च की गई है जिसमें आपको 109cc सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। इसका इंजन एयर कूलिंग सिस्टम पर आधारित है और यह 7.8 bhp का पावर जेनरेट करता है। इस बाइक को इलेक्ट्रिक स्टार्ट और की स्टार्ट दोनों फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला गियर बॉक्स दिया गया है।

SpecificationValue
Vehicle TypeMoped
FuelPetrol
Engine Displacement109.00 cc
Engine DetailsAir-cooled 4-stroke OHC single cylinder
Engine StartingKick starter + Electric Start
Bore x Stroke50mm x 55.6mm
Compression Ratio9.0:1
Engine LubricationCombined cascade pumping
Fuel SystemElectronically controlled fuel injection device (PGM-FI)
IgnitionFull transistor type battery ignition
Cooling SystemAir Cooled
Maximum Power7.8 bhp @ 7500 rpm
Maximum Torque8.5 Nm @ 5500 rpm
Transmission4-Speed
Honda Cross Cub 110 Price
Honda Cross Cub 110

Honda Cross Cub 110 Price

इस बाइक को चीन मार्केट में लॉन्च किया गया है और वहां पर इस बाइक की प्राइस 13,000 चीनी युवान है। बात करें इसके भारतीय कीमत की तो यह हमें 1.49 लाख रुपए का देखने को मिलती है। यह एक बहुत ही दमदार इंजन वाला Moped बाइक है, जिसको देखते हुए यह प्राइस ठीक रखी गई है अगर यह बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च होती है तो इसके प्राइस में भी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है।

Honda Cross Cub 110 Features

इस बाइक में कुछ ज्यादा एडवांस फीचर्स नहीं दिए गए हैं पर सभी तरह के बेसिक फीचर दिए गए हैं जो एक बाइक में होने चाहिए इसमें आपको ओडोमीटर स्पीडोमीटर देखने को मिलेगा साथ ही एलइडी हेडलाइट दिया गया है इसके अलावा इसमें हमें जनरल इंडिकेटर लाइट और बैक लाइट का ऑप्शन देखने को मिलता है, जो बहुत ही बढ़िया है। बाइक में Front के तरफ से Telescopic Suspension और Rear के ओर Swing arm suspension दिया गया है। यह बाइक एडवेंचरस लोक के साथ आती है।

Read More: Komaki Flora Review – Price, Specs, Battery and Range 2024 सबसे कम दाम में मिल रहा बढ़िया फीचर्स।

Honda Cross Cub 110 Engine

इंजन की बात करें तो इसमें 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस दे रहा है इसके अलावा यह इंजन एयर कूलिंग सिस्टम पर आधारित है जो की बाइक के हल्के वजन के कारण बहुत बढ़िया है। बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला गियर बॉक्स दिया गया है, जो एक बहुत ही बढ़िया इंजन सेट बनकर तैयार होता है। यह इंजन 7.8 bhp का पावर जेनरेट करता है और 8.5 Nm का टॉर्क भी जनरेट करता है। ओवरऑल देखे तो इस बाइक का इंजन इसके इस्तेमाल के अनुसार बहुत ही बढ़िया दिया गया है।

Honda Cross Cub 110 Chassis and Suspension

Design: यह एक Maped Design bike है, जिसका वजन 105 किलोग्राम देखने को मिलता है। बाइक में Front के तरफ से Telescopic Suspension और Rear के ओर Swing arm suspension दिया गया है। इसका डिजाइन देखने में एडवेंचरस लगता है, और पीछे की तरफ लगेज करी के लिए एक्सटेंडेड बॉडी दी गई है। इसमें आपको 4.3 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। अप फ्रंट के और इसमें एलईडी हेडलाइट देखने को मिलता है। और साइलेंसर को थोड़ा ऊपर की तरफ फिक्स किया गया है जो एक यूनिक डिजाइन में लगता है और इसमें 50mm x 55.6mm का Bore x Stroke देखने को मिलेगा।

Honda Cross Cub 110
Honda Cross Cub 110

Wheels and Brake: बाइक में स्पोक व्हील्स देखने को मिलेंगे और ट्यूब टायर दिया गया है जिसका साइज Front Tyre 2.75-17 41P और Rear Tyre 2.75-17 41P का देखने को मिलता है। बाइक में ड्रम ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलता है। एक मेप्ड बाइक होने के नाते या व्हील्स एक बढ़िया चॉइस है और इससे किसी को कोई शिकायत देखने को नहीं मिलती है

Colour Variants: होंडा के इस धमाकेदार बाइक के कलर्स वेरिएंट की बात करें तो इयर्स के हिसाब से इस बाइक में कलर वेरिएंट ऐड किए जाते हैं जिसमें से कुछ मुख्य रंग red, black, yellow, orange को शामिल किया गया है। यह सभी कलर आपको ब्लैक कलर के कॉन्बिनेशन में देखने को मिल जाता है जो की देखने में बहुत ही सुंदर लगता है और दूर से ही लोगों को अपने और आकर्षित करता है।

SpecificationValue
FrameBackbone
Front SuspensionTelescopic type
Rear SuspensionSwing arm type
Head LightLED
Front Tyre2.75-17 41P
Rear Tyre2.75-17 41P
Fuel Tank Capacity4.3 litres

Read More: Kawasaki Vulcan S Price 2024: कीमत सुन हो जाएंगे हैरान बवाल फीचर्स के साथ आ गया मार्केट में कहर मचाने

Honda Cross Cub 110 Mileage

बाइक की अभी तक एक्यूरेट माइलेज की जानकारी उपलब्ध नहीं है पर अफवाहों के हिसाब से यह पता लग पाया है कि होंडा किया बाइक 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है। इसके माइलेज को लेकर आपको थोड़ा बहुत कम या ज्यादा जानकारी देखने को मिल सकता है। बाइक से थोड़ा एडवेंचर और ऑफ रोडिंग करने से इसके माइलेज में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है जो कि आपको 57 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर देखने को मिल सकेगी।

Honda Cross Cub 110 Performance

यह बाइक रोड पर बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दे रही है। भारतीय मार्केट में इस बाइक को लेकर बहुत ही डिमांड बढ़ रही है क्योंकि यह चलाने में बहुत ही कंफर्टेबल है और इसमें वह सभी फीचर्स दिए गए हैं जो एक बाइक में होने चाहिए। यह हल्के वजन में एक दमदार इंजन वाला मोपेड बाइक है जो अपने लुक को लेकर भी चर्चा में बना हुआ है। बात करें Honda Cross Cub 110 Top Speed की तो यह हमें 85 किलोमीटर प्रति घंटा के लगभग देखने को मिल जाएगा जो की एक हल्का बाइक होने के नाते बहुत ही बढ़िया। इस बाइक का इंजन 7.8 bhp का पावर जेनरेट करता है और 8.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Honda Cross Cub 110 Rival

भारतीय मार्केट में इस बाइक के कंपीटीटर्स की बात करें तो साफ रूप से या बाइक सीधा TVS XL-100 से टक्कर लेने वाला है। इन दोनों का लुक भी कुछ हद तक एक ही तरह लगता है पर लोगों को होंडा का यह बाइक ज्यादा पसंद आ रहा है। परफॉर्मेंस के मामले में भी Honda Cross Cub 110, TVS के XL-100 से कहीं ज्यादा बढ़िया है। परफॉर्मेंस के ऊपर से देखा जाए तो TVS XL-100 से थोड़ा बहुत ज्यादा बढ़िया परफॉर्मेंस हमें Honda Cross Cub 110 मैं देखने को मिल जाता है।

Honda Cross Cub 110 Launch Date in India

इस बाइक को जापान और चीन जैसे बाहरी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है पर कंपनी की तरफ से इस बाइक को लेकर कोई ऑफिशियल इंडियन लॉन्च डेट अनाउंस नहीं किया गया है पर कुछ अफवाहों की माने तो यह बाइक कुछ साल या महीने में भारतीय मार्केट में भी उपलब्ध हो सकती है इसके बाद से आप अपने नजदीकी होंडा एक्स शोरूम डीलर से संपर्क करके इस बाइक को खरीद सकेंगे।

Honda Cross Cub 110
Honda Cross Cub 110

Read More: Husqvarna Svartpilen 901 Price: Specifications, Mileage and Review, जल्द आ रही हैं, Best Perfomance

Honda Cross Cub 110 Review

यह चाइनीस मार्केट में लांच हुई होंडा की moped बाइक है जिसमें 109 सीसी का इंजन दिया जा रहा है, जो की सिंगल सिलेंडर के साथ आता है और एयर कूलिंग सिस्टम पर आधारित है। यह इंजन 7.8 bhp का मैक्स पावर जेनरेट करता है जो की काफी हद तक बहुत ही बढ़िया है इसमें आपको 4.3 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है और साथ में 8.5 Nm का टॉर्क देखने को मिलता है तो आपका इस बाइक को लेकर क्या कहना है आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

FAQ

What is Price of Honda Cross Cub 11?

बात करें इसके भारतीय कीमत की तो यह हमें 1.49 लाख रुपए का देखने को मिलती है। यह एक बहुत ही दमदार इंजन वाला Moped बाइक है

What is Specifications of Honda Cross Cub 110?

इसमें आपको 109cc सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। इसका इंजन एयर कूलिंग सिस्टम पर आधारित है और यह 7.8 bhp का पावर जेनरेट करता है। इस बाइक को इलेक्ट्रिक स्टार्ट और की स्टार्ट दोनों फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला गियर बॉक्स दिया गया है।

What is Honda Cross Cub 110 Launch Date in India?

इस बाइक को जापान और चीन जैसे बाहरी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है पर कंपनी की तरफ से इस बाइक को लेकर कोई ऑफिशियल इंडियन लॉन्च डेट अनाउंस नहीं किया गया है

What is Mileage of Honda Cross Cub 110?

अफवाहों के हिसाब से यह पता लग पाया है कि होंडा किया बाइक 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है।

What is Top Speed of Honda Cross Cub 110?

बात करें Honda Cross Cub 110 Top Speed की तो यह हमें 85 किलोमीटर प्रति घंटा के लगभग देखने को मिल जाएगा जो की एक हल्का बाइक होने के नाते बहुत ही बढ़िया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top