BMW iX xDrive50: मशहूर कार BMW iX की नई वर्जन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसका नाम है, BMW iX xDrive50। यह BMW की नई Electric SUV कार है। इस कार के लुक को और भी तगड़ा डिजाइन किया गया है जो इसे एक नया और प्रीमियम लुक देता है। इस कार में हमें बहुत ही एडवांस और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं इसके साथ ही इसमें काफी बढ़िया मोटर क्वालिटी और बैट्री कैपेसिटी देखने को मिलेगी।
यह कर्महज एक चार्ज में 635 किलोमीटर का रेंज तय करती है, आर्य 10 से 80 परसेंट मात्र 35 मिनट में चार्ज हो जाती है जो की बहुत ही बढ़िया बात है। आइए देखते है BMW iX xDrive50 Price और स्पेसिफिकेशन के बारे में, तो बने रहिए हमारे साथ।
Table of Contents
BMW iX xDrive50 Price
बात करें इसकी कीमत की तो इसमें बहुत ही शानदार लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं जिसकी कीमत भी हमें थोड़ी महंगी देखने को मिलेगी यह कार 1.39 करोड़ रुपए है। यह इस कार की एक्स शोरूम प्राइस है। बीएमडब्ल्यू किया कार अब इसके शोरूम पर उपलब्ध है जिसे आप आज ही जाकर बुक करवा सकते हैं। कर की वेटिंग टाइम कुछ मीना की हो सकती है जिसके दौरान आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। इसके सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के देखते हुए कार की कीमत सटीक रखी गई है।
BMW iX xDrive50 Specs
बात करें कार के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें हमें 111.5 kWh ड्यूरेबल और शक्तिशाली बैटरी देखने को मिलता है जो की काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देगा। इसकी टॉप स्पीड हमें 200 किलोमीटर प्रति घंटा की देखने को मिलती है जो की बहुत ही बढ़िया है। इस कार में हमें ऑटो विल ड्राइव का ऑप्शन देखने को मिलता है जो बहुत ही शानदार है। इसमें इलेक्ट्रिक पर वाला मोटर देखने को मिलता है जो कि अपना हाईएस्ट 516 एचपी का पावर जेनरेट करता है जो की काफी शानदार है।
यह कार हमारे सामने बहुत ही प्रेशियस लोक में सामने आती है जिसे की बहुत ही बढ़िया डिजाइन किया गया है। इसके कीमत के अनुसार इस कर के स्पेसिफिकेशन में हमें किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं होगी।
ये भी पढ़े : Triumph Thruxton 400 Price: सभी एडवांस्ड फीचर्स से लैस जाने Launch Date और Specs
BMW iX xDrive50 Features
इसके फीचर्स की बात करें तो हमें इसमें 3D बोनट देखने को मिलता है और बड़े ग्रिल का ऑप्शन दिया गया है। इस जाकर को बीएमडब्ल्यू के लेटेस्ट जेनरेशन में डिजाइन किया गया है जिसमें हमें लेजर लाइट ट्रीमिंग एडाप्टिव एलइडी हैडलाइट्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की मैट्रिक्स फंक्शन को भी परफॉर्म करता है। इसमें 14.9-inch का curved touchscreen infotainment और 12.3-inch digital infotainment screen देखने को मिलेगा। कार में हमे 18-speaker दिया गया है Harman Kardon surround sound system मिलता है wireless Apple CarPlay और Android Auto, adaptive cruise control, और surround-view camera मिलेगा।
BMW iX xDrive50 Motor
बात कर इसके मर्डर के दोस्त में हमको बहुत ही शक्तिशाली वाला मोटर देखने को मिलेगा जो कि अपना पिक 523 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करता है और 765 Nm का टॉर्क भी पैदा करता है। मोटर की इतनी क्षमता बहुत ही शानदार है जो एक इलेक्ट्रिक व्हीकल में होनी चाहिए। यह मोटर सिटी रोड के अलावा ऑफ रोडिंग में भी काफी बढ़िया दम दिखता है।
BMW iX xDrive50 Battery Capacity
इलेक्ट्रिक कर में सबसे बड़ी बात होती है उसकी बैट्री कैपेसिटी तो इसमें हमें 111.15 किलो वाट का तगड़ा बैटरी देखने को मिल जाता है जो इस मोटर के साथ बहुत ही फिट और सूट करता है और इसे बहुत ही लंबा बैकअप भी देता है। इसकी बैटरी लिथियम आयन टाइप की बैटरी है जो की काफी ड्यूरेबल और शक्तिशाली भी है। इस बैटरी के को होने पर भी आपको थोड़ा बहुत बैकअप बैटरी देखने को मिल सकता है।
BMW iX xDrive50 Range
बात करें इसकी रेंज की तो कंपनी की तरफ से या दावा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक SUV कार अपने एक चार्ज पर 635 किलोमीटर का रेंज तय करेगी। एक इलेक्ट्रिक कार होने के नाते और इसके बैटरी के हिसाब से कर का इतना रेंज काफी सही है और आपको इसको लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। हमें सिटी रोड पर 610 से 635 किलोमीटर का रेंज आराम से देखने को मिल जाता है। अगर हम इस कार से थोड़ी ऑफ रोडिंग और एडवेंचर करते हैं तो इसके रेंज में भी थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है जो की 580 से 600 किलोमीटर के बीच हो सकता है।
BMW iX xDrive50 Performance
बात करें इस कार के परफॉर्मेंस की तो यह बीएमडब्ल्यू की नई इलेक्ट्रिक SUV कार है जो की काफी बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ आती है, इसमें आपको 0 to 100 km/hr की स्पीड मात्र 4.6 seconds में ही देखने को मिल जाती है। यह कार अपना हाईएस्ट पावर 523 हॉर्स पावर का जनरेट करती है और टॉर्क 765 म का जनरेट करती है। BMW iX xDrive50 Top Speed की बात करें तो हमें इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा की देखने को मिल रही है जो की काफी शानदार है। यह अपने एक चार्ज पर 635 किलोमीटर का रेंज तय कर रहा है जो अपने आप में ही एक अनोखा बात है।
Performance | Value |
---|---|
Acceleration 0 – 100 km/h | 4.6 sec |
Top Speed | 200 km/h |
Electric Range * | 505 km |
Total Power | 385 kW (523 PS) |
Total Torque | 765 Nm |
Drive | AWD |
ये भी पढ़े : Fujiyama EV Classic: कम कीमत में मिलेगा 110 किलोमीटर का रेंज। Full Specifications जाने Launch Date
BMW iX xDrive50 Charging
बात करें इसके चार्जिंग टाइम की तो यह हमें बहुत ही हैरान कर देने वाला देखने को मिलता है क्योंकि यह बस 10 से 80 परसेंट तक चार्ज मौज 35 मिनट में ही हो जाता है। इस कार को एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का समय लगेगा जो की काफी शानदार है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 635 किलोमीटर तक चलने के लिए तैयार हो जाती है।
Charging | Value |
---|---|
Home / Destination Charge Port | Type 2 |
Port Location | Right Side – Rear |
Charge Power | 11 kW AC |
Charge Time (0->505 km) | 11 hours 15 minutes |
Charge Speed | 45 km/h |
BMW iX xDrive50 Dimensions and Design
इस कर को अनोखे डिजाइन में तैयार किया गया है जो की एक इलेक्ट्रिक SUV कार होने के नाते बहुत ही अलग और यूनिक है। इसमें हमें खास रूप से Adaptive 2-Axle Air Suspension देखने को मिलेगा जो कि इसके लुक को और भी एनहांस कर देता है। हमें इसमें 3D बोनट देखने को मिलता है और बड़े ग्रिल का ऑप्शन दिया गया है। इस जाकर को बीएमडब्ल्यू के लेटेस्ट जेनरेशन में डिजाइन किया गया है जिसमें हमें लेजर लाइट ट्रीमिंग एडाप्टिव एलइडी हैडलाइट्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की मैट्रिक्स फंक्शन को भी परफॉर्म करता है।
Wheels and Brake: कार का एलॉय व्हील्स बहुत ही अट्रैक्टिव पेटर्न्स के साथ आता है जिसका साइज 22 इंच देखने को मिलेगा यह बहुत ही लाइट एलॉय से डिजाइन किया गया है और इसका साइज बड़ा है इसके वजह से कार के साइज में भी हमें ऊंचाई देखने को मिल सकती है। ब्रेक की बात करें तो इसके चारों व्हील्स में हमें डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा। इसके कलर वेरिएंट के साथ हमें इसके एलॉय व्हील्स में भी कुछ कलर टेक्सचर देखने को मिल सकते हैं
BMW iX xDrive50 Interior
इसका इंटीरियर बहुत ही शानदार डिजाइन किया गया है जो की बहुत ही लग्जरी और प्रीमियम लुक के साथ आता है। डैशबोर्ड एरिया में हमें बहुत ही फिनिशिंग देखने को मिलती है और मजेदार बात यह है कि इस कर के इंटीरियर में हमें 18 स्पीकर्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें 14.9-inch का curved touchscreen infotainment और 12.3-inch digital infotainment screen देखने को मिलेगा।
Colour Varients: कंपनी की तरफ से इसमें हमें बहुत सारे कलर ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं इसको metallic paintworks मैं तैयार किया गया है जिसमें हमें Mineral White, Phytonic Blue, Black Sapphire, Aventurine Red, और Oxide Grey जैसे कलर्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो इसके डिजाइन में चार चांद लगा देता है इसके अलावा इसके बॉडी पार्ट में भी हमें कई सारे कलर का टेक्सचर देखने को मिल जाएगा। इस कार को कई और कलर कॉन्बिनेशन में भी तैयार किया गया है।
BMW iX xDrive50 Rivals
यह कार एक बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक सुव कर है, जिसका टक्कर हमें बहुत ही तगड़े कार से देखने को मिलता है जिनमें से Jaguar I-Pace, Mercedes EQE SUV और Audi Q8 E-Tron के नाम सबसे पहले आते हैं यह कार इन सभी को बहुत ही तगड़ा टक्कर दे रहा है। कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन के मामले में बीएमडब्ल्यू का यह इलेक्ट्रिक कार सभी को अपने नीचे दबाकर रखा है।
ये भी पढ़े : Toyota Taisor Price, जाने Launch Date & Specs जल्द आ रहा है मार्केट में मचाने तबाही
BMW iX xDrive50 Review
BMW iX xDrive50 यह नई इलेक्ट्रिक कार हर तरफ से मार्केट में छाई हुई है। इसमें हमें 111.5 kWh ड्यूरेबल और शक्तिशाली बैटरी देखने को मिलता है जो की काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देगा। इसकी टॉप स्पीड हमें 200 किलोमीटर प्रति घंटा की देखने को मिलती है जो की बहुत ही बढ़िया है। इस कार में हमें ऑटो विल ड्राइव का ऑप्शन देखने को मिलता है जो बहुत ही शानदार है।
इसमें इलेक्ट्रिक पर वाला मोटर देखने को मिलता है जो कि अपना हाईएस्ट 516 एचपी का पावर जेनरेट करता है। BMW iX xDrive50 Top Speed की बात करें तो हमें इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा की देखने को मिल रही है, आपका इस कार को लेकर क्या कहना है नीचे कमेंट में जरूर बताएं।
FAQ
What is the Price of BMW iX xDrive50?
बात करें इसकी कीमत की तो इसमें बहुत ही शानदार लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं जिसकी कीमत भी हमें थोड़ी महंगी देखने को मिलेगी यह कार 1.39 करोड़ रुपए है। यह इस कार की एक्स शोरूम प्राइस है।
What is the Features of BMW iX xDrive50?
इसके फीचर्स की बात करें तो हमें इसमें 3D बोनट देखने को मिलता है और बड़े ग्रिल का ऑप्शन दिया गया है। इस जाकर को बीएमडब्ल्यू के लेटेस्ट जेनरेशन में डिजाइन किया गया है जिसमें हमें लेजर लाइट ट्रीमिंग एडाप्टिव एलइडी हैडलाइट्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की मैट्रिक्स फंक्शन को भी परफॉर्म करता है।
What is the Range of BMW iX xDrive50?
बात करें इसकी रेंज की तो कंपनी की तरफ से या दावा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक SUV कार अपने एक चार्ज पर 635 किलोमीटर का रेंज तय करेगी।