Hero Pleasure Plus Xtec Sports – Price, Specifications and Mileage कम दाम से तोड़ेगी 2024 में सबकी कमर

Hero Pleasure Plus Xtec Sports

Hero Pleasure Plus Xtec Sports: नई हीरो प्लेजर प्लस की मार्केट में एक से बढ़कर एक नए वेरिएंट को लांच किया जा रहा है, जिसमें से Sports वेरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसे काफी सारे स्मार्ट और बढ़िया डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है।

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Price

बात करें स्कूटर की प्राइस की तो इतनी ज्यादा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से भारी होने के बावजूद भी इसे एकदम अफॉर्डेबल कीमत पर लॉन्च किया गया है, इस स्कूटर के एक्सट्रैक्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹ 79,738। इसके अलावा बात करें Hero Pleasure Plus Xtec Sports On Road Price की तो रोड टैक्स और इंश्योरेंस जोड़ने के बाद इस स्कूटर की ऑन रोड प्राइस ₹88,389 रुपए हो जाती है। ऑफिस स्कूटर को वह दिया आसानी से बुक और खरीद सकेंगे। यह स्कूटर अब आपके नजदीकी शोरूम पर मौजूद है जहां से आप डीलर से संपर्क करके इसे अपना बना सकेंगे।

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Review
Hero Pleasure Plus Xtec Sports Review

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Specifications

इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें हमें 110.9 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है जो की सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। इस स्कूटर का इंजन एयर कूलिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके दोनों एलॉय व्हील्स में हमें ड्रम ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है। स्कूटर में हमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। स्कूटर का वजन 106 किलो ग्राम है जो इसको एक हल्के वजन वाला स्कूटर बनता है। इस स्कूटर का माइलेज भी हमें बहुत ही बढ़िया देखने को मिल जाता है जो की 50 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

ये भी पढ़े : BMW iX xDrive50 Price: हो गई है लॉन्च Electric SUV कार, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान क्या है पूरा Features

SpecificationValue
Mileage (Overall)50 kmpl
Displacement110.9 cc
Engine TypeAir cooled, 4-Stroke Single Cylinder OHC
No. of Cylinders1
Max Power8.1 PS @ 7000 rpm
Max Torque8.70 Nm @ 5500 rpm
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity4.8 L

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Features

स्कूटर के फीचर्स को देख तो हीरो की तरफ से हमें इसमें बहुत ही लाजवाब फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो की काफी बढ़िया परफॉर्मेंस और स्मार्ट वर्किंग करते है। सामने के तरफ स्कूटर में हमें एलईडी है लाइट देखने को मिल जाता है जो जो साइज के मामले में आमतौर पर बड़ा है। हीरो ने अपने स्कूटर को पूरी तरह से i3s टेक्नोलॉजी पर बनाया है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल टेकियोमीटर देखने को मिल जाता है जिसमें आपको ब्लूटूथ जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इन सभी के अलावा इसमें आप अपने कल और मैसेज भी देख सकेंगे। हीरो की तरफ से इसको एकदम स्मार्ट स्कूटर बनाकर पेश किया गया है।

FeaturesValue
Braking TypeIntegrated Braking System
Boot LightYes
Mobile ConnectivityBluetooth
i3S TechnologyYes
SpeedometerAnalogue
OdometerAnalogue
TripmeterDigital
Fuel gaugeYes
TachometerDigital

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Engine

बात करें इस स्कूटर के इंजन की तो इसमें हमें 110.9 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो कि एयर कूलर सिस्टम पर आधारित है। यह स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसका इंजन काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देता है जो कि अपना 8.1 ps का पिक पावर और 8.7 nm का पिक टॉक जनरेट करता है। इस स्कूटर में आपको की और सेल्फ दोनों स्टार्ट ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जो की बढ़िया है। स्कूटर की कीमत के अनुसार से इसमें बहुत ही तगड़ा इंजन दिया गया है जो इस प्राइस चेंज में मिलना थोड़ा मुश्किल है।

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Mileage

किसी भी स्कूटर के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसके माइलेज की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि यह स्कूटर बहुत ही शानदार माइलेज देती है। अभी तक का इसका हाईएस्ट माइलेज रिकॉर्ड हमें 50 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने को मिला है जो की एक स्कूटर होने के नाते बहुत ही शानदार है। सिटी और ऑफ रोडिंग में भी हमें थोड़ा बहुत इसके माइलेज में अंतर देखने को मिलता है जो की सिटी रोड पर हमें 48 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और ऑफ रोडिंग में हमें 45 से 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।

ये भी पढ़े : Triumph Thruxton 400 Price: सभी एडवांस्ड फीचर्स से लैस जाने Launch Date और Specs

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Review
Hero Pleasure Plus Xtec Sports Review

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Performance

स्कूटर की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस देता है आपको इसमें किसी भी तरह की शिकायत नजर नहीं आएगी। इसके स्मार्ट लुक के अलावा इसके फीचर्स भी बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस देते हैं। रोड पर इसका इंजन काफी धांसू चलता है और इंजन का परफॉर्मेंस भी हमें तगड़ा देखने को मिलता है। इस स्कूटर का इंजन 8.1 ps का पीक पावर और 8.7 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज के मामले में हमें इसका माइलेज रूट के अनुसार अलग देखने को मिल सकता है। बाकी इसके इंजन की आवाज को लेकर भी आपको शिकायत देखने को नहीं मिलेगी।

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Design

डिजाइन की बात कर तो इसको Hero Pleasure Plus Xtec की तरह ही डिजाइन किया गया है, पर इसे इसके बाकी वेरिएंट से अलग बनाने के लिए इसमें हमें नया कलर कोंबो देखने को मिला है जो की अलग ही टेक्सचर के साथ लांच किया गया है। इसके अलावा इसमें कुछ अलग फीचर भी ऐड किए गए हैं। बाकी हमें नॉर्मल इसमें हेडलाइट और फ्रंट और रियर सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा। स्कूटर के व्हील्स पर भी हमें इसके डिजाइन का हिस्सा नजर आ जाएगा जो इसके लोक को दूर से ही अट्रैक्टिव बनता है और बाकियों से अलग दिखता है।

Colour Varient: कलर वेरिएंट की बात करें तो इस स्कूटर के बेस वेरिएंट में हमें काफी सारे कलर देखने को मिलेंगे लेकिन इस सपोर्ट वेरिएंट को यूनिक कलर कॉन्बिनेशन में डिजाइन किया गया है जिसमे की ऑरेंज और ब्लू कलर का कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस स्कूटर पर 18 का टेक्सचर दिया गया है जो इसके लोक को और भी स्कूटी बना देता है और एडवेंचरस डिजाइन को और एनहांस कर देता है।

Wheels and Brake: स्कूटर में हमें एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे जो कि अपने स्टैंडर्ड साइज में आते हैं इसके अलावा इसमें आपको दोनों व्हील्स में ड्रम ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की पूरे तरह से इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है जो की एक स्कूटर को लेकर एक बढ़िया ऑप्शन है।

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Rivals

ओवरऑल नए वेरिएंट के साथ होने के नाते यह स्कूटर पहले से ज्यादा बड़े स्कूटर को तगड़ा टक्कर देने वाला है। हीरो के प्लेजर का नया स्पोर्टीवेरिएंट सीधा Honda के Activa 6G और TVS Jupiter को देने वाला है। लुक के साथ डिजाइन के मामले में भी यह स्कूटर इन को तगड़ा टक्कर दे रहा है।

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Review
Hero Pleasure Plus Xtec Sports Review

ये भी पढ़े : Fujiyama EV Classic: कम कीमत में मिलेगा 110 किलोमीटर का रेंज। Full Specifications जाने Launch Date

Hero Pleasure Plus Xtec Sports Review

यह Hero Pleasure Plus Xtec का नया Sports वेरिएंट है, जिसमे हमें 110.9 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है जो की सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। इस स्कूटर का इंजन एयर कूलिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके दोनों एलॉय व्हील्स में हमें ड्रम ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है। स्कूटर में हमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।

सामने के तरफ स्कूटर में हमें एलईडी है लाइट देखने को मिल जाता है जो जो साइज के मामले में आमतौर पर बड़ा है। हीरो ने अपने स्कूटर को पूरी तरह से i3s टेक्नोलॉजी पर बनाया है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल टेकियोमीटर देखने को मिल जाता है जिसमें आपको ब्लूटूथ जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। आपको इस स्कूटर को लेकर क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top