Suzuki V-Strom 800DE 2024: सुजुकी की नई बाइक मार्केट में लॉन्च की गई है जिसका नाम है Suzuki V-Strom 800DE यह सुजुकी की नई तगड़े इंजन वाली बाइक है जिसको हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 776 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा, जो की डबल सिलेंडर के साथ आता है, और यह लिक्विड कूल्ड इंजन पर आधारित है। इसमें आपको बहुत ही शानदार पैटर्न वाला एलॉय व्हील देखने को मिलेगा जिसमें आपको डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिल जाता है। इसका फ्यूल कैपेसिटी 20 लीटर का है। आईए देखते हैं क्या होगी Suzuki V-Strom 800DE 2024 की कीमत और क्या है इसके सारे स्पेसिफिकेशन तो बने रहिए हमारे साथ।
Table of Contents
Suzuki V-Strom 800DE Specs
बात करते हैं इस बाइक के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको लिक्विड कूल्ड सिस्टम पर आधारित इंजन देखने को मिल जाता है इसको पूरी तरह से स्पोर्टी लुक में तैयार किया गया है। इसमें हमेशा 776 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा जो की डबल सिलेंडर के साथ आता है। इसका वजन हमें 232 किलोग्राम देखने को मिलता है जो कि इसे एक भारी वजन वाला मोटरसाइकिल बनता है। इसमें आपको 20 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है जो कि आपका लंबे समय तक छुट्टी कर देगा।
Specification | Value |
---|---|
Engine Type | 4-stroke, 2-cylinder, liquid-cooled, DOHC |
Engine Displacement | 776 cc |
Emission Type | BS6-2.0 |
Bore | 84 mm |
Stroke | 70 mm |
Drive Type | Chain Drive |
No Of Cylinders | 2 |
Fuel Type | Petrol |
Ignition | Electronic ignition (transistorized) |
Compression Ratio | 12.8 : 1 |
Suzuki V-Strom 800DE Price
बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसे के इंजन और स्पेसिफिकेशन का देखते हुए इस बाइक की कीमत बहुत ही सटीक रखी है जो की 10.87 लाख दिल्ली एक्स शोरूम है। और बात करें Suzuki V-Strom 800DE on-price की तो मशहूर कर वेबसाइट bikewale के अनुसार आरटीओ और इंश्योरेंस जोड़ने के बाद इसकी कीमत 11.57 लाख रुपए हो जाती है बाइक की ऑन रोड कीमत है। इसके इंजन और स्पेसिफिकेशन के अनुसार या इसकी सटीक कीमत है।
ये भी पढ़े : Hero Pleasure Plus Xtec Sports – Price, Specifications and Mileage कम दाम से तोड़ेगी 2024 में सबकी कमर
Suzuki V-Strom 800DE Features
कंपनी की तरफ से बाइक को बहुत डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स के साथ पिक्चर्स के साथ लांच किया गया है। इसमें डुएल चैनल एब्स सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल और क्विक शिफ्ट जैसा ऑप्शन देखने को मिलता है। बाकी इसमें आपको डिजिटल ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर देखने को मिल जाता है। बाकी इसमें आपको कुछ अलग से फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो नीचे दिए गए हैं।
Suzuki V-Strom 800DE Engine
सुजुकी की तरफ से इस बाइक को बेहद ही पावरफुल इंजन के साथ बना कर तैयार किया गया है। यह भाई 776 सीसी के इंजन के साथ आती है जो की डबल सिलेंडर के साथ आता है। यह इंजन पूरी तरह से लिक्विड कूल्ड सिस्टम पर आधारित है। दिया बाइक सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले गियर बॉक्स के साथ आता है। इसका इंजन आम स्पोर्ट बाइक के मुकाबले बहुत ही शक्तिशाली है जो आपको बढ़िया अनुभव प्रदान करेगा।
Suzuki V-Strom 800DE Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो इस बाइक को खास करके ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया गया है जिससे आप थोड़ा बहुत एडवेंचरस कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह एडवेंचरस कामों के लिए पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए तैयार है आप इसको बहुत ही बढ़िया से ऑफ रोडिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। ऑफ रोडिंग के अनुसार इसके माइलेज पर भी हमें थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।
Suzuki V-Strom 800DE Mileage
बाइक की अभी एक्यूरेट माइलेज डिटेल अभी सामने नहीं आ पाई है पर इसके इंजन और डिजाइन के अनुसार देखे तो इसका अनुमंता माइलेज हमें 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने को मिल सकता है। या माइलेज पूरी तरह से रोड के कंडीशन पर भी निर्भर करता है।
ये भी पढ़े : BMW iX xDrive50 Price: हो गई है लॉन्च Electric SUV कार, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान क्या है पूरा Features
Suzuki V-Strom 800DE Design
Chassis and Suspension: बात करें बाइक के ओवर ऑल डिजाइन तो इस बाइक को बेहद ही एडवेंचरस और स्पोर्टी लुक में तैयार किया गया है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसके हेडलाइट और बॉडी को बहुत ही बढ़िया तरीका से फिक्स किया गया है जो की एडवेंचरस वर्क के लिए लगता है। इसमें हमें स्पोक व्हील का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके व्हील्स को भी काफी ऊंचे स्तर पर सेट किया गया है जो की ऑफ रोडिंग के समय काफी बढ़िया एक्सपीरियंस देगा। बाइक का वजन 232 किलोग्राम है और यह बाइक 20 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है।
Wheels and Brake: इस बाइक के व्हील्स के बात करें तो इसमें हमें एलॉय व्हील का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। साथी इसमें आपको दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। व्हील का साइज बहुत ही बढ़िया साइज का है।
Design | Value |
---|---|
Seat height | 855 mm |
Length | 2345 mm |
Width | 975 mm |
Height | 1310 mm |
Wheelbase | 1570 mm |
Ground Clearance | 220 mm |
Fuel Capacity | 20 Liters |
Kerb Weight | 232 Kg |
Tail Light | LED |
Suzuki V-Strom 800DE Colour Varients:
Suzuki ने अपने इस शानदार बाइक को बेहद ही शानदार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है जो की मुख्य रूप से तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमे Glass Sparkle Black Glass Matt Mechanical Grey और Champion Yellow कलर सामिल है। इन कलर वेरिएंट में आपको बहुत ही बढ़िया कांबिनेशन देखने को मिलेगा जो कि इस बाइक को अट्रैक्टिव लुक प्रदान करता है और इसके व्हील्स और बॉडी पार्ट्स पर भी आपको बढ़िया टेक्सचर देखने को मिल जाता है।
Suzuki V-Strom 800DE Rivals
कंपनी के तरफ से इस बाइक को बहुत ही तगड़ा और शक्तिशाली बनाया गया है जो की मार्केट में उपलब्ध कई सारे बड़े और दमदार बाईकों को तगड़ा टक्कर दे रहा है ।यह बाइक सीधे BMW F 850 GS, Honda XL750 और Triumph Tiger Rally को सीधा टक्कर देगा। इंजन और डिजाइन के मामले में भी यह बहुत ही शानदार डिजाइन किया गया है जो इसको बहुत ही तगड़ा टक्कर दे रहा है।
ये भी पढ़े : Triumph Thruxton 400 Price: सभी एडवांस्ड फीचर्स से लैस जाने Launch Date और Specs
Suzuki V-Strom 800DE 2024 Review
दुखी की तरफ से स्पीक को बहुत बढ़िया तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें आपको लिक्विड कूल्ड सिस्टम पर आधारित इंजन देखने को मिल जाता है इसको पूरी तरह से स्पोर्टी लुक में तैयार किया गया है। इसमें हमेशा 776 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा जो की डबल सिलेंडर के साथ आता है। इसका वजन हमें 232 किलोग्राम देखने को मिलता है जो कि इसे एक भारी वजन वाला मोटरसाइकिल बनता है।
इसके हेडलाइट और बॉडी को बहुत ही बढ़िया तरीका से फिक्स किया गया है जो की एडवेंचरस वर्क के लिए लगता है। इसमें हमें स्पोक व्हील का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके व्हील्स को भी काफी ऊंचे स्तर पर सेट किया गया है जो की ऑफ रोडिंग के समय काफी बढ़िया एक्सपीरियंस देगा। आपको इस बाइक को लेकर क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
FAQ
What is the Price of Suzuki V-Strom 800DE?
बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसे के इंजन और स्पेसिफिकेशन का देखते हुए इस बाइक की कीमत बहुत ही सटीक रखी है जो की 10.87 लाख दिल्ली एक्स शोरूम है।
What is the Engine capacity of Suzuki V-Strom 800DE?
सुजुकी की तरफ से इस बाइक को बेहद ही पावरफुल इंजन के साथ बना कर तैयार किया गया है। यह भाई 776 सीसी के इंजन के साथ आती है जो की डबल सिलेंडर के साथ आता है। यह इंजन पूरी तरह से लिक्विड कूल्ड सिस्टम पर आधारित है।
What is the Specification of Suzuki V-Strom 800DE?
बात करते हैं इस बाइक के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको लिक्विड कूल्ड सिस्टम पर आधारित इंजन देखने को मिल जाता है इसको पूरी तरह से स्पोर्टी लुक में तैयार किया गया है। इसमें हमेशा 776 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा जो की डबल सिलेंडर के साथ आता है।