TVS HLX 150F
टीवीएस मोटर ने अपने HLX सीरीज बाइक के 10 साल कंप्लीट होने पर अपनी नई बाइक TVS HLX 150F भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। टीवीएस कि बाइक सीरीज का अभी तक हमें बहुत ही शानदार बाइक देखने को मिला है इसमें इंजन के साथ कई सारे फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। यह बाइक बहुत ही शानदार लुक और परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में लांच हुई है तो आज हम इसके सारे स्पेसिफिकेशन का रिव्यू करेंगे और साथ ही बाइक की कीमत और इसकी ईएमआई डिटेल भी आपको बताएंगे।
TVS HLX 150F Specifications
TVS HLX 150F हमें 147.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन फॉर स्टॉक एयर कूल्ड सिस्टम के साथ आता है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस हमें बस 195 म का देखने को मिलता है जिससे हम अंदर लगा सकते हैं कि यह बाइक कितना काम स्पेस एक्वायर करता है। इसका वजन मात्र 125 किलोग्राम है जो इसे एक हल्का बाइक भी बनता है। इसमें 5 स्पीड कांस्टेंट गियर बॉक्स दिया गया है जो काफी बढ़िया लगता है
TVS HLX 150F Features
इस बाइक में एक लंबा कंफर्टेबल सेट दिया गया है उसके पीछे हमें एक बैक्रेस्ट का भी ऑप्शन मिलता है जो मेटल का है। बैक्रेस्ट को थोड़ा एक्सटेंड करके हमें एक करियर का भी ऑप्शन मिलता है। बाइक के स्पीडोमीटर के साथ हमें गैर पोजीशन इंडिकेटर भी देखने को मिलता है। टीवीएस ने कुछ अलग करने के लिए इस बार हमें यूएसबी पोर्ट का भी ऑप्शन दिया है जिससे हम अपने मोबाइल को चार्ज कर सकेंगे।
TVS HLX 150F Price
जैसा कि आपको पता है टीवीएस मोटर ने इसको अपने 10 साल HLX सीरीज के कंप्लीट होने पर लॉन्च किया है और देखते ही देखते इस बाइक के 35 लाख यूनिट्स को सील कर दिया गया है। इसके एग्जैक्ट प्राइस की अभी तक कंफर्मेशन नहीं मिल पाई है पर कुछ अफवाहों को माने तो इसकी कीमत 1.20 से 1.40 लाख रुपए के बीच तक रखी गई है। कुछ समय बाद आप इसको एमी जैसे आसान खरीद ऑप्शन पर भी ले सकते हैं।
Read More: Car Under 10 Lakh On EMI: एक से बढ़कर एक कार 10 लाख के अन्दर Best EMI Plan 2024
TVS HLX 150F Chasis and Suspension
यह एक सिंपल लुकिंग बाइक है जो बढ़िया क्लासिक डिजाइन में है। इसकेे फ्रंट में हमें टेलीस्कोपिक ऑयल डंप्ड सस्पेंशन देखने को मिलता है। पीछे की सस्पेंशन की बात करें तो हमें इसमें हाइड्रोलिक शोक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक का फ्यूल टैंक भी हमें लंबा देखने को मिलता है जो 12 लीटर का है और साथ में 2 लीटर का रिजर्व फ्यूल टैंक भी मिलता है। बाइक का हेडलाइट एलईडी trapezoid शैप में आता है।
बाइक ओवरऑल डाइमेंशन की बात करें तो बाइक की लंबाई 2040 mm है, चौड़ाई 745 mm और ऊंचाई 1150 mm। बिल बेस से इस बाइक की हाइट की बात करें तो वह हमें 1295 mm के आसपास देखने को मिलेगा है। बाइक के डाइमेंशन से पता लगता है कि यह बाइक पतला और लंबा दिखता है। बाइक के वजन की बात करें तो वह हमें 150 किलोग्राम देखने को मिलेगा।
Wheels, Brakes and Tyre: इस बाइक में एलॉय बल दिया गया है जो ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। इस बाइक के फ्रंट और बैक मैं आपको ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलेगा जो 130 mm डायमीटर में है। इसके ब्रेक में आपको एबीएस का ऑप्शन नहीं मिलता है। व्हील और ब्रेक का कोंबो एकदम बढ़िया सेट किया गया है जो दूर से भी अच्छा दिखता है।
Specification | Value |
---|---|
Front Suspension | Fork Travel, Telescopic |
Rear Suspension | Series Spring Hydraulic |
Front & Rear Brake | 130mm Drum Internal Expanding Shoe Type |
Fuel Tank Capacity | 12 Litres |
Reserve Capacity | 2 Litres |
Length | 2040 mm |
Width | 745 mm |
Height | 1150 mm |
Wheel Base | 1295 mm |
Saddle Height | 834 mm |
Ground Clearance | 195 mm |
Vehicle Kerb Weight | 125 kg |
Colour Varients: टीवीएस ने अपने स्नैप बाइक को मार्केट में कई सारे कलर वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया है। यह बाइक आपको शानदार रेड ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदने को उपलब्ध होगी। इनके कलर वेरिएंट के साथ में बड़ा कोंबो देखने को मिलता है जो कलर कांबिनेशन को और धमाकेदार बना देता है।
Read More: Hyundai Creta N Line Night Edition Price: भारत से पहले ब्राज़ील में मचा रही है तबाही हुंडई क्रेटा एन लाइन की नाईट एडिशन 2024
TVS HLX 150F Engine
पहली बात करें इस बाइक के इंजन की तो इसमें हमें 147.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले गियर बॉक्स के साथ आता है। इसमें हमें किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों का ऑप्शन मिलेगा। एसपी बाइक का इंजन एयर कुलिंग सिस्टम पर आधारित है। आमतौर पर इस बाइक का इंजन हमें दमदार देखने को मिलता है जो रेगुलर डेली उसे के कामों के लिए बेहतरीन है। इंजन के स्टार्टिंग में हमें किसी तरह का ज्यादा साउंड देखने को नहीं मिलता है।
Specification | Value |
---|---|
Engine Type | 4 Stroke Natural Air Cooled |
Engine Displacement | 147.49 CC |
Max Power | 8.9 kW @ 7500 rpm |
Max Torque | 12.3 Nm @ 5000 rpm |
Starting | Electric Start and Kick Start |
Clutch & Transmission | Wet, Multi-Plate Type |
Transmission | 5 Speed Constant Mesh |
TVS HLX 150F Performance
टीवीएस का यह यह बाइक बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस देता है या आपके डेली उसे और ऑफिशियल कार्य के लिए बहुत ही बढ़िया है। इसमें सेट करियर भी दिया गया है जिससे आप अपने रोज की चीजों को करी कर सकते हैं। इसका सेट लंबा और कंफर्टेबल है जिस पर आपको किसी तरह का दिक्कत नहीं होगा। बाइक के इंजन का साउंड भी बढ़िया है जो किसी तरह का डिस्टर्बिग नहीं क्रिएट करता है। बाइक का इंजन 8.9 किलोवाट का पावर और 12.3 एनम का टॉर्क जनरेट करता है।
TVS HLX 150F Mileage
माइलेज की बात करें तो यह हमें इसके अलग-अलग रूट के हिसाब से अलग-अलग देखने को मिलता है। सिटी पर इस बाइक का माइलेज हमें एवरेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने को मिलेगा। बात करें बाइक के थोड़े ऑफ रोड साइड माइलेज की तो वह हमें सिटी रोड से थोड़ा काम 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने को मिलेगा। बाइक की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
TVS HLX 150F Rival
इस बाइक के मार्केट में कई सारे कंपीटीटर भी हैं जैसे यह बाइक अपने ही कुछ वेरिएंट के साथ कोलाइड कर सकता है जैसे एचएलएक्स प्लस और भी कई सारे बाइक जैसे बजाज पलटीना, हीरो एचएफ डीलक्स जैसे बाइक इसे थोड़ा बहुत कंपित कर सकते हैं।
Read More: Highest Mileage Cars under 10 Lakh: 25 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा बस इतने कीमत में।
ओवर यह बाइक एक शानदार एडिशन है जिसे आप अपने डेली उसे और बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या गुड लुकिंग ऑफिशियल बाइक है जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। बाइक में सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं जो एक आम बाइक में होते हैं और सबसे मजेदार इसमें 2 लीटर का रिजर्व फ्यूल टेक भी देखने को मिलेगा। यह टीवीएस का नया एसएलएक्स सीरीज का बाइक है।
bahut achha jankari di hai
🙏👍