Jawa Perak: मार्केट में जो की तरफ से उसकी नई बाइक लॉन्च कर दी गई है जिसका नाम है Jawa Perak, जावा का यह नया बाइक बहुत ही शानदार पावर और परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। इसमें हमें लगभग 40 Ps का पावर देखने को मिलेगा। और इसका माइलेज भी हमें बहुत ही शानदार देखने को मिल रहा है जो की 35.5 किलोमीटर प्रति लीटर का है। यह बाइक अपने डबल डिस्क ब्रेक फीचर्स के साथ आता है और इसमें 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।
जावा की तरफ से इसको बहुत ही बढ़िया तरीका से डिजाइन किया गया है और इसमें आपको सिंगल सीट देखने को मिलेगा। तो आईए देखते है Jawa Perak Specs और इसके कीमत को तो बने रहिए हमारे साथ।
Jawa Perak Specs: यह क्रूजर बाइक अपने बेहद ही तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में लांच हुई है। इसको बहुत ही तगड़ा डिजाइन किया गया है जो एकदम एडवेंचरस लोक में दिखती है। इसमें आपको 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। यह बाइक अपने डुएल चैनल एबीएस के साथ आता है। इसमें आपको 334 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह बाइक अपने 39.9 पीएस का पावर जेनरेट करता है, और इसका मैक्सिमम टॉर्क हमें 30 एनएम का देखने को मिलेगा।
बाइक के दोनों स्पोक व्हील्स में हमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। बताया जा रहा है कि यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे रही है। इस बाइक का वजन 185 किलो ग्राम है जो इसको एक भारी वजन वाला बाइक बनता है।
Table of Contents
Jawa Perak Price
बाइक के कुल स्पेसिफिकेशन और इंजन कैपेसिटी को देखते हुए इस बाइक की कीमत बहुत ही सटीक रखी गई है। जावा के इस बाइक की कीमत मार्केट में 2.10 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है। Jawa Perak on road Price की बात कर तो आरटीओ और इंश्योरेंस जोड़ने के बाद इस बाइक की कीमत 2.47 लाख रुपए ऑन रोड हो जाती है। बता दी कि यह ऑन रोड प्राइस दिल्ली के शोरूम की है। अपने एरिया की सटीक ऑन रोड प्राइस के लिए अपने नजदीकी जावा डीलर से संपर्क करें।
Jawa Perak Engine
बात करें इस बाइक के इंजन की तो इसमें आपको 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाएगा जो की लिक्विड कूल्ड सिस्टम के साथ आता है। यह एक बहुत ही शक्तिशाली इंजन है जो कि हमें परफॉर्मेंस देगा। इसके अलावा यह बाइक डुएल चैनल एबीएस के साथ आता है। इसमें आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिल जाएगा। इसका गियर पेटर्न एक आगे की तरफ और पांच गियर पीछे की तरफ लगता हैं। इसमें सीडी इग्निशन देखने को मिल जाता है और इसमें मल्टीप्लेट क्लच का ऑप्शन दिया गया है।
Jawa Perak Features
इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है। और इसमें फुली डिजिटल ऑडोमीटर दिया गया है। आगे की हेडलाइट में आपको हाइड्रोजन हेडलैंप देखने को मिलेगा। और बैक लाइट में आपको एलइडी लाइट देखने को मिलेगी। इसके अलावा आपको नीचे दिए गए कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे
Specification | Value |
---|---|
Displacement | 334 cc |
Max Power | 30.2 bhp @ 7500 rpm |
Max Torque | 32.74 Nm @ 5500 rpm |
Mileage – Owner Reported | 30 kmpl |
Riding Range | 396 Km |
Top Speed | 130 Kmph |
Riding Modes | No |
Transmission | 6 Speed Manual |
Transmission Type | Chain Drive |
Gear Shifting Pattern | 1 Down 5 Up |
Cylinders | 1 |
Jawa Perak Performance
बात करें इसके परफॉर्मेंस के की तो जैसा कि आपको पता है कि यह एक क्रूजर बाइक है और इसका परफॉर्मेंस भी हमें तगड़ा देखने को मिलेगा। यह बाइक खास तौर पर एडवेंचरस कामों के लिए बनाया गया है जिसमें काफी ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है यह बाइक पूरी तरह से तगड़े पावर से लैस। हमें इसका पावर लगभग 39.9 पीएस कब देखने को मिलता है इसके अलावा इस बाइक का मैक्सिमम टॉर्क 30 एनएम कहे जो कि इसे एक बेहद ही पावरफुल बाइक बनती है।
इस बाइक का परफॉर्मेंस हमें हर रोड पर बढ़िया देखने को मिला खास करके ऑफ रोडिंग में इसका तगड़ा पावर परफॉर्मेंस देखने को मिलता है और सिटी रोड पर इसका स्मूथ परफॉर्मेंस देखने को मिल जाता है।
Jawa Perak Mileage
बात करें इसकी माइलेज की तो कंपनी की तरफ से या दावा किया गया है कि यह बाइक लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देगी जो की सिटी रोड का बताया गया है। एडवेंचरस और ऑफ रोडिंग के लिए इस बाइक की माइलेज में हमें थोड़ा बहुत कमी देखने को मिल सकती है जो कि हमें 25 से 28 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने को मिलेगा। सिटी रोड पर या बाइक आराम से 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
Jawa Perak Top Speed: सिटी रोड पर इस बाइक की अभी तक की सबसे टॉप स्पीड हमें 130 किलोमीटर प्रति घंटा की देखने को मिली है जो की काफी बढ़िया है और इसके इंजन के हिसाब से सही है। इस बाइक का वजन 185 किलोग्राम है इसके हिसाब से बाइक की टॉप स्पीड एकदम एक्यूरेट है जितनी होनी चाहिए।
ये भी पढ़े: Hyundai Tucson 2025: Price and Spec, नए Luxury इंटीरियर के साथ हो रहा है लॉन्च जाने क्या होगी कीमत।
Jawa Perak Chasis and Suspension
बाइक डाइमेंशन और सस्पेंशन की बात करें तो इसमें काफी बढ़िया डिजाइन वाला सस्पेंशन और चेसिस देखने को मिल जाता है। बाइक फ्रंट में आपको Telescopic Hydraulic Fork और पीछे की तरफ इसमें आपको Mono Shock Absorber सस्पेंशन देखने को मिलेगा। आगे की तरफ आपको इसमें 18 इंच का और पीछे की तरफ 17 इंच का स्पोक व्हील देखने को मिल जाएगा। दोनों बिल में आपको डिस्क ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
Jawa Perak Dimension
डाइमेंशन की बात करें तो यह बाइक देखने में काफी लंबी लगती है और यह सिंगल सीट के साथ आती है। सीट से इस बाइक की हाइट 750 mm है और इसका Ground Clearance 145 mm व्हीलबेस से इस बाइक की हाइट की बात करें तो यह हमे 1485 mm देखने को मिल जाएगा बाइक देखने में लंबी लगती है और काफी बढ़िया डिजाइन के साथ आती है।
Jawa Perak Colour: जावा किया बाइक बस अपने एक ही कलर वेरिएंट में खरीदने के उपलब्ध होगी जो की Stealth कलर में आता है या ब्लैक और ग्रे कलर का कॉन्बिनेशन है इसके बॉडी पार्ट में आपको ब्रांड टेक्सचर देखने को मिल जाएगा और व्हील्स पर भी कुछ ब्रांडिंग की गई है जो देखने में शानदार दिखती है।
Jawa Perak Rivals
यह बाइक मार्केट में लांच होने के साथ कई सारे बड़े क्रूजर बाइक को तगड़ा टक्कर दे रही है। यह बाइक लॉन्च होते ही सीधा Honda CB350, Royal Enfield Meteor 350, Harley-Davidson X440, Royal Enfield Classic 350, Benelli Imperiale 400, QJ Motor SRC 250 जैसे बाइक को तगड़ा टक्कर दे रही है। स्पेसिफिकेशन और इंजन के मामले मे भी जावा का यह बाइक काफी शानदार परफॉर्मेंस दे रही है
Jawa Perak Review
यह जावा के तरफ से आने वाली सभी बाइक में से बहुत तगड़ा है। इसको बहुत ही तगड़ा डिजाइन किया गया है जो एकदम एडवेंचरस लोक में दिखती है। इसमें आपको 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। यह बाइक अपने डुएल चैनल एबीएस के साथ आता है। इसमें आपको 334 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह बाइक अपने 39.9 पीएस का पावर जेनरेट करता है, और इसका मैक्सिमम टॉर्क हमें 30 एनएम का देखने को मिलेगा।
इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है। और इसमें फुली डिजिटल ऑडोमीटर दिया गया है। आगे की हेडलाइट में आपको हाइड्रोजन हेडलैंप देखने को मिलेगा। और बैक लाइट में आपको एलइडी लाइट देखने को मिलेगी। आपको इस भाई को लेकर क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं