Komaki Flora Review – Price, Specs, Battery and Range 2024 सबसे कम दाम में मिल रहा बढ़िया फीचर्स।

Komaki Flora Review

Komaki Flora: कोमाकी की तरफ से पेश किया गया है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जो अभी तक का सबसे कम प्राइस का इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है और उसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जो एक आम इलेक्ट्रिक स्कूटर में होने चाहिए। यह स्कूटर अपने एक चार्ज में 100 किलोमीटर का रेंज तय करता है। तगड़ा परफॉर्मेंस के लिए इसमें बहुत ही शक्तिशाली 3 किलो वाट का मोटर लगाया गया है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। तो आज हम Komaki Flora Review करेंगे और इसका प्राइस भी आपको बताएंगे, तो बन रहे हमारे साथ।

Komaki Flora Specifications

जैसा कि आपको पता है कि अब बेहद ही कम प्राइस में लॉन्च हुआ एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें हमें 3 किलो वाट का शक्तिशाली मोटर देखने को मिलता है। इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में हमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलता है और बैक व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। स्कूटर का बॉडी हाइली रेजिस्टेंट स्टील से बनाया गया है। बाकी स्कूटर का डिजाइनिंग भी बहुत बढ़िया किया गया है जो लोगों को आकर्षित भी करती है। इसमें बहुत मॉडर्न और लग्जरी फीचर दिए गए हैं जो इस प्राइस रेंज वाली स्कूटर में काम ही देखने को मिलता है।

SpecificationValue
Motor Power3 kW
StartingPush Button Start
Motor TypeInterior Permanent Magnet, Brushless Motor
Drive TypeHub Motor
Battery TypeLi-ion
Battery Capacity3 Kwh
TransmissionAutomatic
Brakes FrontDisc
Brakes RearDrum
Tyre SizeFront: 90/100-10, Rear: 90/100-10
Wheel SizeFront: 254 mm, Rear: 254 mm
Wheels TypeAlloy
FrameHighly Resistant Steel
Tubeless TyreTubeless
Komaki Flora
Komaki Flora

Komaki Flora Price

बात करें इस स्कूटर के कीमत की तो आपको यह जान के हैरानी होगा कि यह मात्र 69,000 रुपए के रेंज में लॉन्च किया गया है। जिसे कोई भी बड़े आसानी से एफर्ट कर सकता है, या अभी तक के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे कम प्राइस का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो काफी बढ़िया लुक और परफॉर्मेंस के साथ आता है। बात करें इस स्कूटर के ऑन रोड प्राइस की तो इस स्कूटर के एंड्राइड प्राइस इंश्योरेंस और आरटीओ लेकर 86,000 रुपए हो जाती है। कंपनी की तरफ से इस स्कूटर को बहुत ही सही कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Komaki Flora Features

इस स्कूटर में शानदार फीचर्स दिए गए हैं यह एलइडी हेडलाइट के साथ आती है और इसमें आपको फ्रंट की तरफ बढ़िया लाइटिंग सिस्टम दी जाएगी। यह एक ही वजह से ऑन और ऑफ हो जाती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है जिसमें कई सारे फंक्शन देखने को मिलेंगे जिसके नाम आपको नीचे दिए गए हैं।

Read More: Motovolt M7: Price, Range and Specifications Review, राइडर्स भी कर सकेंगे इस्तेमाल

FeatureValue
Charging PointYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
EBS (Engine Braking System)Yes
Additional FeaturesVibrant Dashboard, Self-Diagnostic Meter, Additional Backrest, Parking, Gear Mode
Passenger FootrestYes
DisplayYes
HeadlightLED
Tail LightLED
Turn Signal LampLED
Low Battery IndicatorYes

Komaki Flora Battery and Motor Capacity

बात करें इसके बैटरी और मोटर की तो कीमत के हिसाब से इसमें बहुत ही शानदार इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए 3 किलोवाट का तगड़ा मोटर दिया गया है जो काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देता है और भारी से भारी वजन को आराम से झेल सकता है। साथ में तगड़ा परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें 3Ah का शक्तिशाली बैटरी दिया गया है। इस स्कूटर में बैटरी और मोटर का कॉन्बिनेशन बहुत ही ड्यूरेबल दिया गया है जो काफी लंबे समय तक आपका साथ निभाएगा।

Komaki Flora Range

इस स्कूटर की रेंज की बात करें तो मिली जानकारी के हिसाब से कंपनी की तरफ से या बताया गया है कि यह स्कूटर अपने एक चार्ज पर 100 किलोमीटर का रेंज यानी दूरी तय करता है। यह इसके बैटरी और मोटर के हिसाब से सही है अगर आप इसको थोड़ा एडवेंचर और ऑफ रोडिंग कामों के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके रेंज परफॉर्मेंस में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है जो की 85 से 90 किलोमीटर का देखने को मिलेगा।

Komaki Flora Charging Time

बात करें इस स्कूटर के चार्जिंग की तो कंपनी की तरफ से यह दावा किया गया है कि यह स्कूटर 0 से 100% 4 घंटे 55 मिनट में हो जाती है। और कंपनी की तरफ से अभी दावा किया गया है कि इस 0 से 90% होने में महज 4 घंटे का समय लगता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक जाने के लिए तैयार हो जाती है

Komaki Flora
Komaki Flora

Read More: Kawasaki Vulcan S Price 2024: कीमत सुन हो जाएंगे हैरान बवाल फीचर्स के साथ आ गया मार्केट में कहर मचाने

Komaki Flora Chassis and Suspension

Design: डिजाइन की बात करें तो यह ओवर ऑल बहुत ही मॉडर्न और लग्जरियस डिजाइन में आती है। इसमें आपको एलईडी हेड लाइट देखने को मिल जाएगा और बैक लाइट दिया गया है। इसमें फुट रेस्ट कभी ऑप्शन मिलता है जो पैसेंजर के लिए बढ़िया रहता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चौड़ाई 705 mm, लंबाई 1890 mm और ऊंचाई 1108 mm दी गई है। इसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत ही मजबूत है इसके सारे फ्रेम हाईली रेजिस्टेंट स्टील से बनाई गई है जो काफी मजबूत होता है।

Wheels and Brake: इसमें नॉर्मल साइज का एलॉय व्हील्स दिया गया है जो काफी बढ़िया पैटर्न में आता है जो किसी को भी बढ़िया लगेगा साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर का ऑप्शन दिया गया है जो इसके हिसाब से एकदम बढ़िया है। ब्रेक की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में हमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलेगा और इसके बैक व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसका व्हील आम इलेक्ट्रिक स्कूटर के अकॉर्डिंग ही दिया गया है।

Colour Varients: इस स्कूटर का लोगों से इतना डिमांड देखने के बाद कंपनी ने इसे कर बहुत ही प्रेशियस रंगों में लॉन्च किया है जिसमें Black, Garnet Red, Sacramento Green और Steel Gray यह सभी रंग इस स्कूटर पर बहुत अच्छे लगते हैं इसके अलावा इस स्कूटर पर किसी रंग का टेक्सचर नजर नहीं आता है एलॉय व्हील्स को रंगों के हिसाब से बढ़िया कलर दिया गया है जो देखने में भी अच्छा लगता है।

Komaki Flora Performance

यह स्कूटर सामान्य रोड पर भी बढ़िया परफॉर्मेंस करती है और रात में इसका लुक बहुत ही चमकीला देखने को मिलता है। इसको चलाते वक्त आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का अनुभव नहीं होगा। इस स्कूटर का सीट भी बहुत ही कंफर्टेबल दिया गया है जो रीडिंग के वक्त आपको बढ़िया कंफर्ट प्रदान करता है। स्कूटर अपने चार्ज के अनुसार 100 किलोमीटर का रेंज आराम से तय कर लेती है ओवरऑल इसकी परफॉर्मेंस हमें सही देखने को मिलती है जो इस प्राइस रेंज में मिलनी चाहिए।

Komaki Flora
Komaki Flora

Komaki Flora Rivals

यह स्कूटर बहुत ही कम दाम पर लॉन्च किया गया है पर या अपने से ज्यादा प्राइस वाले स्कूटर को तगड़ा टक्कर दे रहा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सीधा Ola S1 X, Yulu Wynn, Bounce Infinity E1+, Hero Electric Atria जैसे बड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर को करारा टक्कर दे रही है। डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में भी यह स्कूटर इनसे किसी प्रकार से काम नहीं है।

Komaki Flora Review

तो यह रही कम प्राइस में लांच हुई स्कूटर जिसका हमें बेहद ही बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिला इसमें 3 किलोवाट की मोटर दी गई है जो उम्मीद से बढ़िया परफॉर्मेंस दे रही है। और इसकी डिजाइन भी काफी सुंदर ढंग से की गई है जो लोगों को अपने तरफ आकर्षित करती है इसके अलावा या अपने से ज्यादा प्राइस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़िया टक्कर भी दे रहा है जो काफी बढ़िया बात है। तो आपको इसकी जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आपका इस स्कूटर को लेकर क्या कहना है।

Read More: Ampere NXG Electric Scooter Price: हो रहा है लॉन्च 2024 में बहुत ही शानदार कीमत पर EMI Plan पर भी है उपलब्ध, जाने Details

FAQ

What is Specifications of Komaki Flora?

जिसमें हमें 3 किलो वाट का शक्तिशाली मोटर देखने को मिलता है। इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में हमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलता है और बैक व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। स्कूटर का बॉडी हाइली रेजिस्टेंट स्टील से बनाया गया है।

What is Price of Komaki Flora?

यह मात्र 69,000 रुपए के रेंज में लॉन्च किया गया है। जिसे कोई भी बड़े आसानी से एफर्ट कर सकता है, या अभी तक के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे कम प्राइस का इलेक्ट्रिक स्कूटर है

What is Features of Komaki Flora?

यह एलइडी हेडलाइट के साथ आती है और इसमें आपको फ्रंट की तरफ बढ़िया लाइटिंग सिस्टम दी जाएगी। यह एक ही वजह से ऑन और ऑफ हो जाती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है

What is Range of Komaki Flora?

यह स्कूटर अपने एक चार्ज पर 100 किलोमीटर का रेंज यानी दूरी तय करता है। यह इसके बैटरी और मोटर के हिसाब से सही है

What is Charging Time of Komaki Flora?

कंपनी की तरफ से यह दावा किया गया है कि यह स्कूटर 0 से 100% 4 घंटे 55 मिनट में हो जाती है। और कंपनी की तरफ से अभी दावा किया गया है कि इस 0 से 90% होने में महज 4 घंटे का समय लगता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top