Motovolt M7: Price, Range and Specifications Review, राइडर्स भी कर सकेंगे इस्तेमाल

Motovolt M7

Motovolt M7: मोटोवॉल्ट मोबिलिटी ने भारतीय मार्केट में अपनी बेहतरीन टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है। इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में मल्टी रीडिंग मोड के साथ लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक चार्ज में मिल जाता है 120-160 किलोमीटर की रेंज। इस स्कूटर की टॉप स्पीड आपको 60 किलोमीटर प्रति घंटे की देखने को मिलेगी। कंपनी ने इससे ज्यादा फीचर के साथ अफॉर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया है। तो आईए देखते हैं इसमें आपको क्या क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसका कीमत कितना होगा।

Motovolt M7 Price

मोटोवोल्ट मोबिलिटी के तरफ से स्कूटर के स्पेसिफिकेशन और डिमांड को देखते हुए इसका कीमत 1.22 लाख रुपए रखा है, जो कि इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के अनुसार बिल्कुल परफेक्ट है और बात करें Motovolt M7 on road Price की तो यह इसके रोड टैक्स और इंश्योरेंस को जोड़कर 1.5 लाख रुपए तक पहुंच जाता है। यह इस स्कूटर की स्टैंडर्ड ऑन रोड प्राइस है। आप इस शानदार स्कूटर को आज ही अपने नजदीकी एक्स शोरूम डीलर से संपर्क करके बुक कर सकते हैं आपको अपने लोकल एरिया के हिसाब से इसकी ऑन रोड प्राइस में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है।

Motovolt M7 Specifications

अब आईए देखते हैं इस शानदार स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में, कंपनी की तरफ से इस स्कूटर में 3.7 किलोवाट का बैटरी दिया गया है। यह स्कूटर अपने एक चार्ज पर कम से कम 120 किलोमीटर का रेंज तय करता है। इसमें आपको LED Headlight का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के एलॉय व्हील्स में आपको ड्रम ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलेगा। बाइक की टॉप स्पीड आपको 60 किलोमीटर प्रति घंटे की देखने को मिलेगी जो की काफी बढ़िया है। और इस स्कूटर के काफी सारे फंक्शन को आप इसके मोबाइल ऐप के जरिए कंट्रोल कर पाएंगे।

Motovolt M7
Motovolt M7

Motovolt M7 Features

मिड प्राइस में होने के बावजूद भी कंपनी ने इसमें धमाकेदार फीचर्स ऐड किए हैं। आपको इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलसीडी डिस्प्ले का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें आपको Swappable battery, Fully fireproof battery, Side stand sensor, Connected to Motovolt app, Back Storage space और Additional front storage space जैसे उपयोगी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस स्कूटर को आप मोटोवॉल्ट एप के जरिए कनेक्ट करके इसके कई सारे फंक्शन को कंट्रोल कर पाएंगे।

Motovolt M7 Chassis and Suspension

Design: बात करें इस स्कूटर के डिजाइन की तो इसको बहुत ही बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया है इसे पूरी तरह से यूनिक बनाने की कोशिश की गई है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट के तरफ Telescopic hydraulic suspension और बैक के तरफ DRS spring loaded suspension देखने को मिलता है जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर से कहीं अलग बनाता है। इसमें हमें एलइडी हेडलैंप और एलईडी बैकलैंप देखने को मिलता है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस हमें 160 mm का देखने को मिलता है

Wheels and Brakes: इसमें आपको बहुत ही सुंदर ब्लैक एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे जो दूर से बहुत ही आकर्षक लगते हैं और इनका साइज भी परफेक्ट दिया गया है। इसके दोनों एलॉय व्हील्स में आपको ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। जो कि इस शानदार स्कूटर पर एकदम फिट और सूट करता है।

Colour Varients: कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर के भारी डिमांड को देखते हुए इसे कई तरह के कलर वेरिएंट में मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें Yellow, Blue, White, Red और Grey कलर शामिल है। इस स्कूटर के डिजाइन और लुक को देखते हुए यह सभी रंग इस पर बहुत ही अच्छे लगेंगे। साथ ही इसके शॉकर और बाकी बॉडी पार्ट पर इसका कलर कांबिनेशन भी देखने को मिल जाता है।

CategoryDescription
Chassis and Suspension
Front SuspensionTelescopic hydraulic suspension
Rear SuspensionDRS spring-loaded suspension
Wheels / RimAlloy
Ground Clearance160 mm
ColoursYellow, Blue, White, Red, Grey
Motovolt M7
Motovolt M7

Motovolt M7 Battery and Motor

इस शानदार स्कूटर में आपको कंपनी के तरफ से तगड़ा मोटर प्रोवाइड किया गया है जो की लगभग 180 किलो ग्राम का वजन आराम से सह सकता है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मोटर कितना शक्तिशाली है और रही बात बैटरी की तो इसमें 3.7 किलोवाट का तगड़ा बैटरी दिया गया है जो की काफी बढ़िया बैक रिस्पांस देता है। आपको इस स्कूटर के मोटर और बैटरी को लेकर कोई शिकायत सामने नहीं आएगी। बैटरी शक्तिशाली होने के साथ ड्यूरेबल भी है जो लंबे समय तक आपका स्कूटर के साथ बना रहेगा।

Read More: Lectrix LXS G 2.0 Price and Specifications: सभी तरह के स्मार्ट फीचर मिल रहे हैं इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में।

Motovolt M7 Range

बात करें इस शानदार स्कूटर की रेंज की तो कंपनी ने यह दावा किया है कि यह अपने एक चार्ज में 120 से 160 किलोमीटर की रेंज तय करेगी। इस स्कूटर का रेंज सड़क के हिसाब से भी देखने को मिल सकता है। सिटी रोड पर इस स्कूटर की रेंज हमें 150 से 160 के बीच में आराम से देखने को मिल सकती है। ट्रैफिक में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मुश्किल से 120 से 130 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है। इस प्राइस रेंज में इस स्कूटर का इतना लंबा रेंज बहुत ही आकर्षक है जो लोगों को भी बहुत ही पसंद आ रहा है।

Motovolt M7 Battery Charging Time

किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बड़ी बात होती है उसका चार्जिंग टाइम तो बता दे कि इस शानदार स्कूटर का चार्जिंग टाइम हमें 3.5 से 4 घंटे के बीच में देखने को मिलता है। इतने समय में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज हो जाती है। और या लगभग एक चार्ज में अपनी 120 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए तैयार हो जाती है। इस स्कूटर का चार्जिंग टाइम आम इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले बहुत ही बढ़िया है जो आपको क्विक चार्ज में भी बढ़िया परफॉर्मेंस देगी।

Motovolt M7 Performance

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह स्कूटर अपनी यूनिक डिजाइन में होने के बाद भी बढ़िया परफॉर्मेंस देती है यह रोड पर एकदम स्थिरता के साथ बनी रहती है। इस स्कूटर के बैक शॉकर अपना बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस देते हैं जो कि सामने आए हुए आम गड्ढों पर कमी महसूस नहीं होने देता है। इसका डबल सीट ड्राइवर और पैसेंजर को आरामदायक अनुभव करता है। कुल मिलाकर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आप रोजाना के कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। और यह अपने यूनिक डिजाइन और परफॉर्मेंस से बहुत ही आकर्षक भी लगता है।

इस स्कूटर में आपको बेहतर रीडिंग परफॉर्मेंस के लिए तीन शानदार मुड दिए जाते हैं जिनके जिसमे Eco, City, Sport, और Reverse इन तीनों मोड में आप इस स्कूटर को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल कर पाएंगे और रिजर्व मोड में आपको बैटरी का कुछ अधिक परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगा।

Motovolt M7
Motovolt M7

Motovolt M7 EMI Details

इंडियन मार्केट में लांच होने के बाद फाइनली यह स्कूटर EMI जैसे आसान खरीद ऑप्शन पर भी खरीदने को उपलब्ध होगी। इस शानदार स्कूटर को आप बस ₹30,000 के डाउन पेमेंट पर अपने घर ले जा सकेंगे। उसके बाद बचे हुए कीमत 1.2 लाख रुपए का लोन कर दिया जाएगा, जिसे आपको 10 परसेंट दर ब्याज के हिसाब से 3 सालों तक भरना होगा। इस लोन का मंथली इंस्टॉलमेंट ₹3,872 रुपए प्रतिमा होगा। यह इस स्कूटर की लेटेस्ट एमी प्लान है।

बता दे कि यह ऑन रोड प्राइस और एमी प्लान दिल्ली के एक शोरूम की है जो कि आपका लोकल एरिया से थोड़ा अलग हो सकती है। एक्यूरेट जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

Read More: Husqvarna Svartpilen 901 Price: Specifications, Mileage and Review, जल्द आ रही हैं, Best Perfomance

CategoryDescription
Vehicle TypeScooter
FuelElectric
Top Speed60 kmph
Riding ModesEco, City, Sport, Reverse
Range120 km
Charging Time4 hours
DisplayLCD Display
BatteryBIS/AIS Compliant twin Li-ion battery
Head LampLED
Tail LampLED
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum

Motovolt M7 Review

तो यह रही इस शानदार स्कूटर मोटोवॉल्ट कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर m7 जिसमें आपको बढ़िया 120 किलोमीटर प्रति चार्ज का परफॉर्मेंस देखने को मिलता है साथ ही इसमें 3.7 किलोवाट का हाली ड्यूरेबल बैटरी दिया गया है जो लगभग 180 किलोग्राम का वजन झेल सकता है। कंपनी के तरफ से यह दावा किया गया है कि यह एक बेहद ही दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कार्यों में बहुत ही सहयोग करेगा। आपका इस स्कूटर को लेकर क्या रहा है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

FAQ

What is Price of Motovolt M7 ?

इसका कीमत 1.22 लाख रुपए रखा है, और बात करें Motovolt M7 on road Price की तो यह इसके रोड टैक्स और इंश्योरेंस को जोड़कर 1.5 लाख रुपए तक पहुंच जाता है।

What is Range of Motovolt M7?

कंपनी ने यह दावा किया है कि यह अपने एक चार्ज में 120 से 160 किलोमीटर की रेंज तय करेगी। इस स्कूटर का रेंज सड़क के हिसाब से भी देखने को मिल सकता है। सिटी रोड पर इस स्कूटर की रेंज हमें 150 से 160 के बीच में आराम से देखने को मिल सकती है।

What is Charging Time of Motovolt M7?

इस शानदार स्कूटर का चार्जिंग टाइम हमें 3.5 से 4 घंटे के बीच में देखने को मिलता है। इतने समय में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज हो जाती है।

Specifications of Motovolt M7?

इस स्कूटर में 3.7 किलोवाट का बैटरी दिया गया है। यह स्कूटर अपने एक चार्ज पर कम से कम 120 किलोमीटर का रेंज तय करता है। इसमें आपको LED Headlight का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के एलॉय व्हील्स में आपको ड्रम ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलेगा। बाइक की टॉप स्पीड आपको 60 किलोमीटर प्रति घंटे की देखने को मिलेगी जो की काफी बढ़िया है।

What is Features of Motovolt M7?

इसमें आपको Swappable battery, Fully fireproof battery, Side stand sensor, Connected to Motovolt app, Back Storage space और Additional front storage space जैसे उपयोगी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top