Top 5 125cc Bikes 2024: यह बाइक मचा रही है मार्केट में तबाही जाने क्या होगी कीमत Best Price

Top 5 125cc Bikes 2024

Top 5 125cc Bikes 2024

अगर आपको बड़े इंजन से हटकर ऐसा कोई बाइक चाहिए जो ना ज्यादा भारी हो और ना ही ज्यादा हल्का तो आप 125cc वाले इंजन की बाइक ले सकते हैं जो काफी बढ़िया माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस देती है। अगर आपको एक बढ़िया 125cc बाइक लेना है तो आप नीचे दिए बाइक्स को देख सकते जो आपके लिए 125cc बाइक चुनने में बहुत मदद करेगा और आप को एक बढ़िया ऑप्शन मिल सकता है।

  1. Hero Xtreme 125R
  2. TVS Raider 125
  3. Honda SP 125
  4. Bajaj Pulsar NS125
  5. Honda Shine

इन बाइक्स को लेने से पहले अगर आप इनको पूरे डिटेल से जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इनके इसी स्पेसिफिकेशन और प्राइज डिटेल पर अपनी नजर जरूर डालें-

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R

अगर आप एक बढ़िया 125cc बाइक लेने की सोच रहे हैं तो हीरो का Hero Xtreme 125R एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यह हीरो के 125cc इंजन वाला एकदम दर बाइक है जो मीट बजट में आपको खरीदने के लिए उपलब्ध होगा यह 2024 में भी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। बाइक की सभी स्पेसिफिकेशन और प्राइज डिटेल नीचे दी गई है।

Hero Xtreme 125R Details

Speciations (Features): हीरो के एक्सट्रीम में 124.7 cc के दमदार इंजन के साथ तगड़ा माइलेज देखने को मिलता है। इसमें सबसे मजेदार 66 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है। इसके इंजन में भी आपको शानदार परफॉर्मेंस मिलेगा जिसमे 11.55 Ps का इंजन और 10.5 Nm का पिक टॉक देखने को मिलेगा।

बाइक के फ्रंट व्हील में हमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है साथ ही 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें एक बड़ा और शानदार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो फुली डिजिटल है जिसमें स्पीडोमीटर ट्रिप मीटर सब तरह के फंक्शन से लैस बनाया गया है।

Price: फीचर से लैस इस बाइक की कीमत बहुत ही किफायती रखा गया है जो 99 हजार रुपये एक शोरूम पड़ता है। बाइक का आरटीओ और इंश्योरेंस जोड़ने के बाद इसका ऑन रोड प्राइस 1.17 लाख रुपए हो जाता है। इस बाइक को आप डाउन पेमेंट के बाद एमी प्लान इंस्टॉलेशन भी कर सकते हैं जिसे आपको इस बाइक को खरीदने में और भी आसानी होगी।

SpecificationValue
Displacement124.7 cc
Max Power11.4 bhp @ 8250 rpm
Max Torque10.5 Nm @ 6000 rpm
Mileage – ARAI66 kmpl
Front SuspensionDia. 37 Conventional Fork
Rear SuspensionHydraulic Shock Absorbers
Braking SystemIBS
Front Brake TypeDisc
Kerb Weight136 kg
TVS Raider 125
TVS Raider 125TVS Raider 125

TVS Raider 125

टीवीएस की राइडर 125 इस वक्त लोगों के बीच बहुत ही सुर्खियों में चल रही है। यह एक लोक से भरा हुआ एक स्पोर्ट बाइक है जिसका लुक यूथ को टारगेट बना रहा है। बाइक की माइलेज भी शानदार देखने को मिलती है और इंजन भी दमदार है। टीवीएस ने 2024 में अपने राइडर 125 में काफी सारे नए बदलाव किए हैं जिससे इसकी सेल और भी बढ़ गई है।

TVS Raider 125 Details

Speciations (Features): टीवीएस राइडर 124.8 सीसी के सिंगल सिलेंडर वाले इंजन के साथ आता है। जिसका माइलेज हमें लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने को मिलता है। इसका इंजन भी काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देता है जो की 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का पिक टॉक जनरेट करता है।

इस बाइक में भी फ्रंट ब्रेक डिस्क दिया गया है और बैक व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में शानदार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है इसमें काफी सारे स्मार्ट फंक्शन भी मिलते हैं। यह बाइक आपको कई सारे कलर वेरिएंट और स्पेस वेरिएंट में खरीदने को उपलब्ध होगी।

Price: यह बाइक बहुत ही किफायती दाम में लॉन्च किया गया है। यह बाइक आपको आरटीओ और इंश्योरेंस जोड़ने के बाद 1.11 लख रुपए का पड़ जाएगा। एस बाइक के लिए बहुत ही अफॉर्डेबल प्राइस है। कंपनी ने इसके सारे स्पेसिफिकेशन को देखते हुए इसकी प्राइस बढ़िया रखी है।

Here is a two-column table with the provided specifications:

SpecificationValue
Displacement124.8 cc
Max Power11.2 bhp @ 7500 rpm
Max Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
Mileage – ARAI56.7 kmpl
Front SuspensionTelescopic
Rear SuspensionMonoshock, 5 step adj, Gas charged
Braking SystemSBT
Front Brake TypeDisc
Kerb Weight123 kg

Read More: Hyundai Creta N Line Night Edition Price: भारत से पहले ब्राज़ील में मचा रही है तबाही

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125

होंडा एसपी 125 का नाम कौन नहीं जानता। या बाइक होंडा की सबसे प्रसिद्ध और बाइक जाने वाली बाइक में से एक है जिसे इस साल 2024 में अपग्रेड कर कर लॉन्च किया गया है। इस बाइक का नाम 125cc वाले इंजन में टॉप में देखने को मिलता है। इस बाइक को आप ऑफिशियल और कैजुअल उसे दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं

Honda SP 125 Details

Speciations (Features): होंडा ने अपने एसपी में काफी सारे नए बदलाव भी किए हैं। इस बाइक के टॉप वैरियंट में हमें फ्रंट व्हील डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है और बैक व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक का 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा जो बहुत ही शानदार बात है।

इसके 124 सीसी सिंगल सिलेंडर के इंजन में 10.79 bhp का पिक पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क। होंडा ने एसपी में बदलाव करके नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जिसमें सभी डिजिटल स्पीडोमीटर ट्रिप मीटर और कई सारे फंक्शन भी दिए गए हैं, जो इस बाइक के लिए बिल्कुल नया है।

Price: प्रिंस दिन की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट का प्राइस 99 हजार रुपए ऑन रोड पड़ता है, और बात करें इसके टॉप वैरियंट की तो आपको 1.5 लाख इसकी on road कीमत देनी पड़ेगी।

SpecificationValue
Displacement124 cc
Max Power10.72 bhp @ 7500 rpm
Max Torque10.9 Nm @ 6000 rpm
Mileage – Owner Reported65 kmpl
Front SuspensionTelescopic
Rear SuspensionHydraulic Type
Braking SystemCBS
Front Brake TypeDrum
Kerb Weight116 kg
Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125

Bajaj Pulsar NS125

बजाज का पल्सर एनएस 125 लोगों के दिमाग पर चढ़ा हुआ है। बजाज ने इसके लुक और परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान देते हुए इसे और एडवांस बनाने की कोशिश की है। यह बजाज की 2024 में सबसे बेस्ट सेलर बाइक साबित होने वाली है। यह बाइक एकदम स्पॉट लोक में देखने को मिलती है जिसे खास कर राइडर अधिक पसंद कर रहे हैं।

Bajaj Pulsar NS125 Details

Speciations (Features): बजाज ने अपने स्नैप पल्सर के मॉडल में कई सारे नए फीचर्स को इंट्रोड्यूस किया है। यह भाई 5 गियर स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। हालांकि इस बाइक की माइलेज ऊपर दिए गए सभी बाइकों से थोड़ा काम है जो की 47 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने को मिलेगा। इसके बावजूद भी आपको इंजन की परफॉर्मेंस एकदम बढ़िया देखने को मिलेगी।

इसमें 124 सीसी का इंजन लगाया गया है जो सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। यह इंजन 11.1 bhp का पावर और 11 Nm का पीक टॉक जनरेट करता है। इसमें फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है और बैक में ड्रम ब्रेक दिया गया है। साथी सबसे मजेदार इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता है।

Price: प्राइसिंग की बात करें तो इसकी प्राइस इसके इंजन और परफॉर्मेंस को देखते हुए 1.19 लाख ऑन रोड रखी गई है। इसकी प्राइस ऊपर वाले गाड़ियों से कुछ ज्यादा हो सकता है जिसे बजाज की तरफ से ऑफीशियली रखा गया है।

Here is a two-column table with the provided specifications:

SpecificationValue
Displacement124.45 cc
Max Power11.8 bhp @ 8500 rpm
Max Torque11 Nm @ 7000 rpm
Mileage – ARAI46.9 kmpl
Front SuspensionTelescopic
Rear SuspensionMono shocks
Braking SystemCBS
Front Brake TypeDisc
Kerb Weight144 kg
Honda Shine
Honda Shine

Honda Shine

होंडा शाइन होंडा एसपी का एक अल्टरनेटिव वजन है जिसे होंडा एसपी से पहले लॉन्च किया गया था। होंडा शाइन का भी जलवा 125 सीसी वाले बैकों में आज भी चर्चा में रहता है। इस गाड़ी की सिंपल लुक और परफॉर्मेंस लोगों को अपना दीवाना बनाती है। लोग इसे अपने ऑफिशियल और सिंपल कार्यों के लिए लेना अच्छा लगता है।

Honda Shine Details

Speciations (Features): बाइक के सिंपल और लुक और परफॉर्मेंस के साथ ही इसकी माइलेज भी हमें 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर की देखने को मिलती है जो की बहुत ही बढ़िया है। इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह 125 सीसी के इंजन के साथ एक बहुत ही हल्का बाइक है जिसका वजन मात्र 113 किलोग्राम ही है। होंडा शाइन के कई सारे शानदार कलर मार्केट में उपलब्ध है।

बाइक में 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10 bhp का पावर और 11 Nm का पीक टॉक जनरेट करता है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लास से देखने को नहीं मिलता है।

Price: मार्केट में इस बाइक के दो स्पेस वेरिएंट उपलब्ध है। इसके बेस्ट वेरिएंट का प्राइज 92 हजार रूपये ऑन रोड पड़ेगा। और इसके टॉप वैरियंट में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है जिसका प्राइस 97 हजार रुपए ऑन रोड पड़ेगा।

SpecificationValue
Displacement123.94 cc
Max Power10.59 bhp @ 7500 rpm
Max Torque11 Nm @ 6000 rpm
Mileage – Owner Reported55 kmpl
Front SuspensionTelescopic
Rear SuspensionHydraulic Type
Braking SystemCBS
Front Brake TypeDrum
Kerb Weight113 kg

आशा करते हैं कि आपको 125 सीसी वाले बाइक ढूंढने में कुछ मदद मिली होगी। इन सभी बाइक का बताया दिल्ली ओं रोड का बताया गया है। अपने एरिया की प्राइस इनफॉरमेशन के लिए आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें। आप इनमें से अपने बजट और जरूरत के अनुसार एक बढ़िया 125cc बाइक ले सकते हैं।

What is Top 5 125cc Bikes 2024?

Hero Xtreme 125R
TVS Raider 125
Honda SP 125
Bajaj Pulsar NS125
Honda Shine

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top