Toyota Taisor 2024: यह Toyota की एक अपकमिंग B2-segment SUV कार है। यह कार टोयोटा की एसयूवी में से सबसे पसंदीदा में से भी एक है। यह अपने 5 शानदार वेरिएंट के साथ मार्केट में अपनी एंट्री लेने वाली है। इसके साथ ही इस कार की माइलेज हमें बहुत ही तगड़ी देखने को मिलती है जो की 22.9 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
टोयोटा कि यह नई कार पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी फ्यूल वेरिएंट में भी खरीदने को उपलब्ध होगी जो की काफी बढ़िया बात है। कम प्राइस में इसमें बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेंगे यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी देखने को मिल जाएगा। तो आईए देखते हैं Toyota Taisor Price और क्या है इसके बाकी स्पेसिफिकेशंस, तो बने रहिए हमारे साथ।
Table of Contents
Toyota Taisor Price
टोयोटा की इस नई कार Toyota Taisor मैं कम प्राइस के बावजूद भी बहुत ही शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। इस कार की कीमत अलग-अलग स्पेक्ट वेरिएंट के अनुसार कम ज्यादा देखने को मिलेगी। Toyota Taisor Price in India की बात करें तो कार के बेस वेरिएंट की कीमत 7.60 लाख और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 13.50 लाख रुपए है। इसके बेस वेरिएंट में आपको कीमत के अनुसार बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। और टॉप वैरियंट में आपको सीएनजी के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की प्राइस रेंज के हिसाब से काफी बढ़िया और अफोर्डेबल है।
Toyota taisor price in india on road को देख तो रोड टैक्स और इंश्योरेंस जोड़ने के बाद इस कार कि कल ऑन रोड कीमत ₹8,59,668 रुपए हो जाती है।
कार के वेरिएंट के हिसाब से आपको इसकी प्राइस नीचे दिए गए है।
Variant | Ex-Showroom Price (₹) | On-road Price (₹) |
---|---|---|
Taisor E | ₹7.60 lakh | ₹7.98 lakh |
Taisor S | ₹8.50 lakh | ₹8.93 lakh |
Taisor S Plus | ₹9.00 lakh | ₹9.45 lakh |
Toyota Taisor Launch date in India
इस कार की डिमांड हर जगह बहुत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि यह बहुत ही कम प्राइस में लाजवाब और अविश्वसनीय फीचर्स दे रहा है। विदेश के साथ-साथ भारतीय मार्केट में भी इस कार की डिमांड उछाल कर रही है कंपनी की तरफ से ऑफिशियल जानकारी मिली है कि इस कार को भारतीय मार्केट में 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जाएगा यह Toyota Taisor Launch date in India है, आप इस कार को अभी से ही बुक कर सकते है। लॉन्च के बाद से ही आप इस कार को EMI जैसे ऑफर्स पर भी ले सकेंगे। करके ऑन रोड कीमत के लिए अपने विश्वसनीय डीलर से संपर्क करें।
Read More: Kawasaki Ninja 7 Hybrid Price: रूप की रानी आ गई नई लुक में, First Look Revealed जाने क्या होगी कीमत
Toyota Taisor Specifications
इस कार में हमें बढ़िया स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाता है इसमें हमें कोई वेरिएंट के अनुसार इंजन दिया गया है जो शुरुआती 998 सीसी से होता है और टॉप वैरियंट में हमें 1197 सीसी का इंजन देखने को मिलता है, जो ट्रिपल सिलेंडर के साथ आता है।
यह इंजन लगभग 90 Ps का पावर और 113 Nm का पिक टॉक जनरेट करता है जो की काफी बढ़िया है। कार को काफी बढ़िया एलॉय व्हील्स में डिजाइन किया गया है जो देखने में लंबा भी लगता है। इसमें हमें 360 डिग्री कैमरा देखने को मिलता है जो की हमें पार्किंग के दौरान काफी मदद करता है। कार में हमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है जो की काफी बढ़िया है। और यह कार ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध कराई जाएगी।
Specification | Value |
---|---|
Engine Displacement | 998-1197 cc |
Cylinders | 3 |
Max Power | 90 PS @ 6000 rpm |
Max Torque | 113 Nm @ 4400 rpm |
Transmission | 5-speed MT |
Kerb Weight | 970-1060 Kg |
Power:Weight | 92.78 PS/tonne |
Torque:Weight | 116.49 Nm/tonne |
Boot Space | 308 L |
Ground Clearance | 195 mm |
Fuel Tank | 37 L |
Toyota Taisor Engine
इसके कई सारे वेरिएंट के अनुसार हमें इसका इंजन देखने को मिलेगा। इसके सबसे बेस्ट वेरिएंट में हमें 998 सीसी का इंजन देखने को मिलता है साथ में बात करें इसके टॉप वैरियंट की तो इस कार के टॉप वैरियंट में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जो की काफी शानदार है और बढ़िया परफॉर्मेंस देगा। इसका इंजन 3 सिलेंडर के साथ आता है जो की 90 Ps का पीक पॉवर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5 स्पीड गियर दिया गया है। जो की मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट में खरीदने को उपलब्ध है। इस कर के सभी वेरिएंट के इंजन डिटेल नीचे दिया गया है।
- 1.2L Naturally Aspirated Petrol with 5-speed MT transmission
- 1.2L Naturally Aspirated Petrol with 5-speed AMT transmission
- 1.0L Turbo Petrol with 5-speed MT transmission
- 1.0L Turbo Petrol with 6-speed TC transmission
- 1.2L CNG with 5-speed MT transmission
Read More: Triumph Daytona 660 Review – Price, Specs and Mileage जल्द देने जा रही है दस्तक भारतीय मार्केट में।
Toyota Taisor Features
इस कार को बेहद ही लाजवाब फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा जिसमें हमें सबसे पहले 9 इंच का इसके स्मार्ट इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसमें हमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिलता है।साथ ही इसमें हमें 360 डिग्री एंगल कैमरा देखने को मिलता है जो की पार्किंग में बहुत ही मदद करेगा। सेफ्टी को लेकर इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसमें हमे ABS का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की नए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
Toyota Taisor Design
यह टोयोटा का शानदार एसयूवी है जिसको काफी बढ़िया से डिजाइनिंग किया गया है यह बहुत ही क्लासिक लुक में आपको देखने को मिलेगा। आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट दिया गया है जो काफी बढ़िया डिजाइन में आता है। कर का ग्रिल बहुत ही शानदार दिखता है जो बढ़िया पैटर्न में डिजाइन किया गया है। ग्रिल के केंद्र में आपको टोयोटा का ब्रांडिंग लोगों देखने को मिल जाता है। इस कार को बहुत ही ठोस और स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है जो देखने में काफी बढ़िया लगता है और एक ऑफिशियल लुक देता है।
कार का वजन हमें 970 किलोग्राम से 1060 किलोग्राम देखने को मिलेगा। कार का साइज आपको नीचे दिया गया है। Toyota taisor ground clearance की बात करें तो हमें इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 190 mm देखने को मिलती है जो की काफी सही है और कार के साइज के हिसाब से बढ़िया है।
Dimension | Millimeters (mm) | Centimeters (cm) | Inches | Feet |
---|---|---|---|---|
Length | 3995 | 399.5 | 157.28 | 13.10 |
Width | 1765 | 176.5 | 69.49 | 5.79 |
Height | 1550 | 155 | 61.02 | 5.08 |
Wheelbase | 2520 | 252 | 99.21 | 8.26 |
Toyota Taisor Colour
कंपनी की तरफ से इस कार को लेकर अभी तक कोई कलर वेरिएंट की जानकारी नहीं मिल पाई है पर कंपनी तरफ से यह कंफर्म किया गया है कि इस कार को तीन से चार कलर वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध किया जाएगा जिसे आप अपने अनुसार ले सकेंगे। इस कार का हमें ब्लू ग्रे कलर देखने को मिला है जो की देखने में काफी खूबसूरत भी लगता है।
Toyota Taisor Interior
यह कार अपने बहुत ही शानदार इंटीरियर लुक डिजाइन के साथ आती है जिसमें बहुत ही शानदार तरह से डिजाइन किया गया है। डैशबोर्ड एरिया बहुत ही शानदार फिनिशिंग के साथ आता है साथ ही डैशबोर्ड के सेंटर में हमें 9 इंच का स्मार्ट इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसमें हमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिलता है।
यह कार एक 5 सीटर कर है जो की काफी बढ़िया कंफर्टेबल सीट के साथ आती है जो रीडिंग के दौरान आपको बहुत ही बढ़िया एक्सपीरियंस देगा। आपको इसमें नॉर्मल ओडोमीटर और ट्रिप मीटर देखने को मिलता है। इस कार में टोयोटा की तरफ से लाइट इंटीरियर दिया गया है जिसे ब्लैक कांबिनेशन में रखा गया है।
Toyota Taisor Safety Rating
कार को अभी पूरी तरह से टेस्ट नहीं किया गया है जिसके कारण इसकी सेफ्टी रेटिंग अभी सामने नहीं आ पाई है पर टोयोटा के अनुसार इसमें सभी तरह के सेफ्टी से भारी चीज दिए जाएंगे। जिससे यह एक से सेफेस्ट कार में से एक हो सके। इस कार में आपको 6 एयरबैग, सीट बेल्ट जैसे काफी सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो इसे एक सैफ कार में से एक बनाएंगे।
Toyota Taisor Mileage
बात करें इसके माइलेज की तो इसके इंजन के वेरिएंट के अनुसार इसका माइलेज भी हमें अलग देखने को मिल सकता है इसके मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट में हमें 22.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है। इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो हमें 23 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देखने को मिल सकता है। अगर ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट की बात करते हैं तो इस वेरिएंट का माइलेज हमें 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने को मिल जाता है। अगर आप इस कार से ऑफ रोडिंग करते हैं तो इसके माइलेज में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है।
Toyota Taisor Seat Capacity
Toyota की तरफ से इस कार को 5 सीटर कार में डिजाइन किया गया है जो काफी शानदार है और बैठने में बहुत ही कंफर्टेबल लगता है इस सीट को काफी बढ़िया से रिटच और डिजाइन किया गया है जो एक बढ़िया फिनिशिंग के साथ आता है और बैठने में बहुत ही कंफर्टेबल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। सीट की हाइट और कंफर्ट भी बढ़िया दिया गया है।
Read More: Triumph Daytona 660 Review – Price, Specs and Mileage जल्द देने जा रही है दस्तक भारतीय मार्केट में।
Toyota Taisor Rivals
Toyota Taisor भारतीय मार्केट में सीधा Kia Sonet, Hyundai Venue, Tata Nexon, और Mahindra XUV300 जैसे तगड़े कारों को तगड़ा टक्कर देने वाला है। यह कार इन से लगभग कम कीमत में बढ़िया फीचर्स प्रदान करता है जो इसे अपने आप में ही एक शानदार कार बनाती है और इन सभी कार के मुकाबले एक अच्छा चॉइस भी सामने रखती है।
Toyota Taisor Review
यह Toyota की एक अपकमिंग B2-segment SUV कार है। Toyota की तरफ से इस कार को 5 सीटर कार में डिजाइन किया गया है जो काफी शानदार है और बैठने में बहुत ही कंफर्टेबल लगता है। इस कार को बेहद ही लाजवाब फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा जिसमें हमें सबसे पहले 9 इंच का इसके स्मार्ट इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसमें हमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिलता है। इस कार में हमें बढ़िया स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाता है इसमें हमें कोई वेरिएंट के अनुसार इंजन दिया गया है, आपको इस कार को लेकर क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
FAQ
What Is a Price of Toyota Taisor?
टोयोटा की इस नई कार Toyota Taisor मैं कम प्राइस के बावजूद भी बहुत ही शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। इस कार की कीमत अलग-अलग स्पेक्ट वेरिएंट के अनुसार कम ज्यादा देखने को मिलेगी। कार के बेस वेरिएंट की कीमत 7.60 लाख और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 13.50 लाख रुपए है।
What Is a Launch date of Toyota Taisor In India?
इस कार की डिमांड उछाल कर रही है कंपनी की तरफ से ऑफिशियल जानकारी मिली है कि इस कार को भारतीय मार्केट में 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जायेगा।
What Is a of Features Toyota Taisor?
इस कार को बेहद ही लाजवाब फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा जिसमें हमें सबसे पहले 9 इंच का इसके स्मार्ट इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसमें हमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिलता है।साथ ही इसमें हमें 360 डिग्री एंगल कैमरा देखने को मिलता है जो की पार्किंग में बहुत ही मदद करेगा। सेफ्टी को लेकर इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं।