Xiaomi SU7 EV: स्मार्टफोन बनाने वाली मोबाइल कंपनी श्यओमी की पहले कार हमारे सामने नजर आई है जो कि अपने आप में ही एक आश्चर्य पैदा करने वाली बात है। यह इलेक्ट्रिक कर होने वाली है जिसमें हमें 810 किलोमीटर का लंबा रेंज देखने को मिलेगा जो की एक इलेक्ट्रिक कार होने के नाते बहुत ही ज्यादा है। यह वाकई एक सुपर कार से कम नहीं है, इस कार का नाम है, Xiaomi SU7 EV है।
चौका देने वाली बात यह है कि यह कर 265 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी। इसको एक सुपर कार के जैसे डिजाइन किया गया है इसके अलावा इसमें हमें बहुत ही लग्जरी और प्रीमियम इंटीरियर डिजाइन देखने को मिलेगा जो की काफी खूबसूरत दिखता है। आईए देखते है क्या होगी Xiaomi SU7 EV Price और इसके स्पेसिफिकेशंस, तो बने रहिए हमारे साथ।
Table of Contents
Xiaomi SU7 EV Price
बात करें इसकी कीमत की तो चीन मार्केट में इस कर को लेकर बहुत ही तूफान मचाई जा रही है, इस कर की शुरुआती कीमत चीन मार्केट में 215,900 युआन है, जो कि भारतीय रुपए में लगभग 24.90 लाख रुपये है। कार की कीमत इसके स्पेसिफिकेशंस और लोक डिजाइन के हिसाब से काफी बढ़िया है जो की एक आम इलेक्ट्रिक कार का होता है पर इसमें हमें दाम से अधिक फीचर्स दिए जा रहे हैं जो कि अपने प्रीमियम और लग्जरी डिजाइन के साथ आता है।
Xiaomi SU7 EV Specs
Xiaomi की नई और पहले कार SU7 EV में हमें एक से बढ़कर एक स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते हैं। TZ220XS000 permanent magnet का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। यह मोटर 220 किलोवाट यानी लगभग 295 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करता है। और इसके दूसरे वेरिएंट में हमें 495 किलो वाट का पावर यानी लगभग 664 हॉर्स पावर का पावर देखने को मिल जाता है। बैटरी की कैपेसिटी की बात करें तो इसमें हमें 73.6 किलो वाट का बैटरी पावर देखने को मिल जाता है जो की काफी ज्यादा पावरफुल बैटरी है।
Specification | Value |
---|---|
Electric motor | TZ220XS000 permanent magnet synchronous |
Power output | 220 kW (295 hp; 299 PS) (RWD) |
495 kW (664 hp; 673 PS) (SU7 Max, AWD) | |
Battery | 73.6 kWh FinDreams LFP |
101 kWh CATL Qilin NMC | |
Range | 668 km (415 mi) (CLTC) |
800 km (497 mi) (CLTC, SU7 Max) |
कंपनी तरफ से यह दावा किया गया है कि यह अपने एक चार्ज पर 810 किलोमीटर का रेंज तय करेगी। कीमत के अनुसार इसमें सभी तरह के इंपोर्टेंट स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
ये भी पढ़े: Hyundai Tucson 2025: Price and Spec, नए Luxury इंटीरियर के साथ हो रहा है लॉन्च जाने क्या होगी कीमत।
Xiaomi SU7 EV Range
रेंज की बात करें तो श्यओमी की तरफ से या दावा किया गया है कि यह शानदार इलेक्ट्रिक कार हमें लगभग 810 किलोमीटर प्रति चार्ज का लंबी रेंज देगी। कार के दाम और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से इतना ज्यादा रेंज एक इलेक्ट्रिक कार के लिए बहुत बड़ी बात है, जो हमें शिओमी में के तरफ से देखने को मिला है जो कि हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है। अलग-अलग रोड के हिसाब से हमें थोड़ी बहुत रेंज में अंतर देखने को मिल सकती है, सिटी रोड पर यह इलेक्ट्रिक कार आराम से हमें 800 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज दे देगी और हाईवे पर यह 810 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज देगी।
Xiaomi SU7 EV Features
श्यओमी केस में इलेक्ट्रिक करके फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें हार्डवेयर को बढ़िया तरह से डिजाइन किया गया मिल जाता है। SU7, LiDAR फंक्शन के साथ आता है और इसमें हमें हाई डिफिशिएंसी वाले 11 कैमरा देखने को मिल जाते हैं जो की काफी बढ़िया है और इसको एक हाई सेफ्टी वाल कार भी बनता है। इसमें हमें 3 मिली मीटर वाले वेब रडार भी देखने को मिल जाता है जो कि अपने आप में ही बढ़िया बात है।
अंदर की तरफ हमें 16.1 इंच का 3 के सेंटर कंसोले देखने को मिल जाता है जिसके साथ हमें 7.1 इंच का रोटेटिंग डैशबोर्ड भी मिलता है इसके अलावा 56 इंच का HUD (हेड्स अप डिस्प्ले) दिया गया है। फीचर्स के मामले में यह इलेक्ट्रिक कार किसी सुपर कार से काम नहीं है इसमें हमें एक सुपर कार इतना फीचर्स दिया जा रहा है।
Exterior Sensors | Interior Displays |
---|---|
Eleven high-definition cameras | 16.1-inch 3K central console |
Three millimeter-wave radars | 7.1-inch rotating dashboard |
Twelve ultrasonic radars | 56-inch HUD (heads-up display) |
ये भी पढ़े: Ather Rizta Specification: Price, Range and Battery Capacity, जाने क्या है इसकी लॉन्च डेट और कीमत।
Xiaomi SU7 EV interior
कार के इंटीरियर को भी बहुत ही बारीकी से डिजाइन किया गया है। इसके सीट और डैशबोर्ड एरिया हमें बहुत ही अट्रैक्टिव देखने को मिल जाएगा। डोर पैड को भी बढ़िया से मॉडिफाई किया गया है कार में हमें 16.1 इंच का 3 के सेंटर कंसोल देखने को मिलता है और हमें इसमें 7.1 इंच का रोटेटिंग डैशबोर्ड दिया गया है इसके अलावा 56 इंच का हड हेड्स ऑफ डिस्प्ले भी मिलता है जो की काफी बड़ा और बढ़िया क्वालिटी का है। अंदर की तरफ हमें अच्छा खासा स्पेस देखने को मिल जाता है और सभी तरह के प्रीमियम डिजाइन और लग्जरी लुक भी दिए गए हैं जो कि इसके इंटीरियर में चार चांद लगा देता है।
Xiaomi SU7 EV Launch Date In India
इस कार को हाल ही में 28 मार्च 2024 को चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है, जो की काफी बढ़िया बात है। भारतीय मार्केट में लॉन्च डेट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, पर इसे जल्द ही हो सके तो भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। भारतीय मार्केट में भी इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर बहुत सारे चर्चा हो रहा है लोग इसको खरीदने के लिए उतावले हो रहे हैं।
Xiaomi SU7 EV Motor Engine
इस इलेक्ट्रिक कार के इंजन यानी मोटर की बात करें तो इसके वेरिएंट के अनुसार इसमें हमें अलग-अलग पावर के मोटर देखने को मिल जाएंगे। इसके पहले वेरिएंट में हमें 220 किलो वाट यानी लगभग 295 हॉर्स पावर वाला मोटर देखने को मिलेगा और बात करें इसके दूसरे वेरिएंट में तो हमें इसके दूसरे वेरिएंट में 495 किलो वाट वाला मोटर जो लगभग 664 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करता है। इनके वेरिएंट के अनुसार इसमें काफी तगड़े मोटर दिए गए हैं जो इसे एक काफी शक्तिशाली इंजन वाला एक इलेक्ट्रिक कार बनता है।
Xiaomi SU7 EV Battery Capacity
इसका बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें हमें बहुत ही हाली ड्यूरेबल बैटरी देखने को मिलेगा जो की काफी दमदार है। इस इलेक्ट्रिक कर की बैटरी की क्षमता लगभग 73.6 किलो वाट है जो की एक बहुत ही शक्तिशाली बैटरी है। यह भारी से भारी वजन को कैरी करने के लिए बहुत ही बढ़िया है और मोटर को भी बढ़िया सपोर्ट प्रदान करेगा जिससे हमें बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े: Suzuki V-Strom 800DE 2024: मार्केट में हो गई है लॉन्च, जाने क्या होगी Price और इसके पूरे Features
Xiaomi SU7 EV Review
यह कार बहुत ही बढ़िया लुक के साथ चीन में लॉन्च हुई है। यह शानदार इलेक्ट्रिक कर हमें लगभग 810 किलोमीटर प्रति चार्ज का लंबी रेंज देगी। कार के दाम और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से इतना ज्यादा रेंज एक इलेक्ट्रिक कार के लिए बहुत बड़ी बात है, जो हमें शिओमी में के तरफ से देखने को मिला है जो कि हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है। यह मोटर 220 किलोवाट यानी लगभग 295 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करता है।
और इसके दूसरे वेरिएंट में हमें 495 किलो वाट का पावर यानी लगभग 664 हॉर्स पावर का पावर देखने को मिल जाता है। बैटरी की कैपेसिटी की बात करें तो इसमें हमें 73.6 किलो वाट का बैटरी पावर देखने को मिल जाता है जो की काफी ज्यादा पावरफुल बैटरी है। आपको इस कार को लेकर क्या करना है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।