Yamaha TMAX 560: यामाहा पेश करने जा रहा है मार्केट में अपना अलग डिजाइन का स्कूटर Yamaha TMAX 560 मार्केट में इस स्कूटर को लेकर बहुत ही बातें बनाई जा रही हैं। यह स्कूटर Parllel Twin इंजन के साथ आता है। कंपनी ने इसको मैक्सी स्कूटी टाइप डिजाइन दिया है। यामाहा ने इस शानदार स्कूटर को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च करने को सोचा। बता दें की आमने इसमें बहुत ही पावरफुल इंजन लगाया है जो की 562 सीसी का है। यहां आप Yamaha TMAX 560 Specifications, Mileage, Price की जानकारी देख पाएंगे और हम आपको यह भी बताएंगे कि यह स्कूटर कब तक लांच होगा।
Table of Contents
Yamaha TMAX 560 Specifications
इस बाइक में 562cc parallel-twin इंजन दिया गया है जो जो एक बेहद पावरफुल बाइक इतना परफॉर्मेंस देता है। इस स्कूटर में लगभग 47 bhp का पावर देखने को मिलता है और 55.7 Nm का टॉर्क देखने में आता है। स्कूटर को sport-maxi बॉडी टाइप में डिजाइन किया गया है। इसका फ्रंट डिजाइन USD fork और रेयर डिजाइन Mono-shock सस्पेंशन के साथ आता है। इसमें 15 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है, जो की आम स्कूटर में देखने को नहीं मिलता है। इसके दोनों एलॉय व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो इसके सभी स्पेक्स में बहुत ही सराहनीय है।
Specification | Value |
---|---|
Engine Type | Liquid-cooled, 4-stroke, DOHC, 4-valve |
Displacement (cc) | 562.0 |
Bore x Stroke (mm) | 70.0 x 73.0 |
Compression Ratio | 10.9 : 1 |
Lubrication System | Dry Sump |
Fuel Management | Fuel Injection |
Fuel Tank Capacity (L) | 15.0 |
Final Transmission | Belt |
Yamaha TMAX 560 Features
फीचर्स के मामले में या बहुत सारे स्मार्ट और बेहतरीन फीचर से लैस है, इसमें V-belt Automatic Transmission देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें एक 7 इंच बड़ा TFT डिस्प्ले Garmin navigation के साथ, cruise control, keyless ignition, keyless seat unlock, heated seats और grips जैसे बहुत ही स्मार्ट और एडवांस फीचर्स यामाहा के इस शानदार स्कूटर में देखने को मिलता है। यह यामाहा के पुराने कस्टमर्स के लिए एक बढ़िया और नया ऑप्शन हो सकता है।
Read More: Car Under 10 Lakh On EMI: एक से बढ़कर एक कार 10 लाख के अन्दर Best EMI Plan 2024
Yamaha TMAX 560 Launch Date in India
हालाकि की स्कूटर को अभी तक इंटरनेशनल मार्केट में ही लॉन्च किया गया है जिसमें से मलेशिया और जापान के नाम सामने आते हैं। Yamaha TMAX 560 Launch Date in India की बात करें तो यह अभी कंफर्म नहीं किया गया है। पर इस स्कूटर को इंडिया में कई जगह टेस्टिंग करते हुए पाया गया है जिससे कुछ हद तक इसकी कन्फर्मेशन हो जाती है कि यह स्कूटर हमें कुछ महीने बाद हमें इंडियन मार्केट में नजर आ सकता है। पर अभी तक कंपनी की तरफ से कुछ ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं किया गया है।
Yamaha TMAX 560 Price
कीमत की बात कर तो यह स्कूटर स्पेसिफिकेशन के मामले में बहुत आगे हैं इसलिए इसका जापान में कीमत 7.5 लाख रुपए से शुरू होता है पर बात करें इसके भारतीय कीमत की तो यह बाइक ₹8 लाख के रेंज तक देखने को मिल सकता है। बाइक का कीमत इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के हिसाब से रखा गया है जो बढ़िया है। लॉन्च के बाद संभवत यह बाइक एमी जैसे खरीद ऑप्शन पर भी उपलब्ध होगी जिसे आप डाउन पेमेंट करने के बाद अपने घर ले जा सकेंगे।
Yamaha TMAX 560 Chasis and Suspension
Design: डिजाइन की बात करें तो यह स्कूटर बहुत ही स्कूटी लुक्स में देखने को मिलती है इसको मॉडर्न डिजाइनिंग दिया गया है। स्कूटर को sport-maxi बॉडी टाइप में डिजाइन किया गया है। इसका फ्रंट डिजाइन USD fork और रेयर डिजाइन Mono-shock सस्पेंशन के साथ आता है। इस स्कूटर का वजन हमें 218 किलोग्राम देखने को मिलता है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस हमें 120 mm का देखने को मिलता है। सीट हाइट भी इसका 800 mm दिया गया है। इस स्कूटर का ज्यादातर डिजाइन हमें BMW C400GT से मिलता नजर आएगा।
Wheels and Brakes: यामाहा ने इसमें 15 इंच का एलॉय व्हील दिया है, और इसमें ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है। इसके दोनों एलॉय व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो इंडियन मार्केट के स्कूटर के लिए बहुत ही बढ़िया बात है। व्हील्स का साइज भी हमें बढ़िया देखने को मिलता है। इसके दोनों ब्रिक्स में एबीएस का इस्तेमाल किया गया है और इनका साइज 267 mm है।
Colour Varient: बात करें इस शानदार स्कूटर के कलर वेरिएंट की तो जापान में TMAX 560 को रेसिंग ब्लू व्हील्स के साथ मैट ब्लैक में कलर में दिया गया है, जबकि टेक मैक्स वैरिएंट में मैट डार्क रेडिश ग्रे और मैट डार्क ग्रे रंग का ऑप्शन देखने को मिलता है। मजेदार बात यह है कि यामाहा ने इसके बॉडी के साथ इसके व्हील्स में भी कलर कॉन्बिनेशन डाला है जो बहुत ही बढ़िया बात है
Yamaha TMAX 560 Engine
इंजन की बात करें तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया इस धमाकेदार स्कूटर में 562cc parallel-twin इंजन दिया गया है। यार ड्यूल चैन एबीएस पर आधारित है। यह इंजन हमें लगभग बढ़िया प्राइज वाले बाइक में देखने को मिलता है जो कहीं ज्यादा है। इसमें V-belt Automatic Transmission देखने को मिल जाता है। यह एक बहुत ही एडवांस तकनीक वाला स्कूटर होने वाला है जिसे अभी तक भारतीय मार्केट में नहीं देखा गया है, और इतना मजबूत इंजन वाला स्कूटर हमें पहली बार देखने को मिलेगा।
Yamaha TMAX 560 Performance
इस स्कूटर के परफॉर्मेंस की बात करें तो मिली जानकारी के हिसाब से बताया गया है कि यह स्कूटर वह दी शांत स्वभाव की है जो बढ़िया परफॉर्मेंस देती है। इसका सेट बहुत ही कंफर्टेबल है जो चलाते वक्त आपको आराम का अनुभव कराएगा। यह हाईवे पर एकदम मक्खन की स्पीड पर चलती है। और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक स्कूटर होने के बावजूद यह 185 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर चलती है। यह अभी तक के आए भारतीय मार्केट में सबसे तगड़े परफॉर्मेंस वाली स्कूटर बन गई है, स स्कूटर में लगभग 47 bhp का पावर देखने को मिलता है और 55.7 Nm का टॉर्क देखने को मिलता है।
Yamaha TMAX 560 Mileage
मिली जानकारी के हिसाब से यह बताया गया है कि यह स्कूटर लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो कि हमें आम सड़कों पर देखने को मिलता है। यह स्कूटर हाईवे पर लगभग 15 से 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। और इसको थोड़ा ऑफ रोडिंग साइड ले जाने पर या 12 से 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। ओवरऑल बाइक्स के इंजन के हिसाब से इतना माइलेज बढ़िया है। इ
Read More: MG3 Price and Specifications: जल्द ही होगी लॉन्च बहुत कम कीमत में EMI पर भी होगा उपलब्द
Special Features
Feature | Description |
---|---|
Connected TFT screen | Full-map navigation, smart connectivity |
Powerful 560cc EURO5 engine | High-performance and compliant with EURO5 norms |
Dynamic sporty body design | Modern and sporty aesthetics |
Projector headlight, integrated flashers | Advanced lighting system with integrated flashers |
Improved rider and passenger ergonomics | Enhanced comfort for both rider and passenger |
Electrically adjustable screen | Convenient adjustment of the windscreen |
Cruise control | Convenient and efficient cruising |
Heated grips and seat | Comfort features for cold weather riding |
Best-in-class premium specification | High-quality components and features |
Smart Key keyless operation | Keyless starting and operation |
Lightweight aluminium chassis | Balanced and agile frame construction |
Sophisticated electronic control technology | Advanced electronic systems for optimal performance |
Large storage space | Convenient storage for personal items |
Anti-theft locking centre stand | Added security feature to deter theft |
Yamaha TMAX 560 Rival
Yamaha TMAX 560 Specifications के मामले मैं इस स्कूटर के दो-तीन कंप्यूटर निकाल कर आते हैं जिनमें से Honda X-ADV, Kymco AK 550, Suzuki Burgman 400 और BMW C650 GT का नाम सबसे ऊपर आता है। यह इस शानदार स्कूटर के कुछ तगड़े कंपीटीटर हैं जिनका मुकाबला सीधा Yamaha TMAX 560 से होने वाला है। स्पेसिफिकेशन और लुक्स के मामले में यामाहा TMAX इन्हीं की तरह लगती है।
तो यह रही यामाहा कि नई शानदार स्कूटर Yamaha TMAX 560 जिसके पूरे स्पेसिफिकेशन के बारे में हमने आपको बताया। यह स्कूटर 2024 के एंड तक हमें देखने को मिल सकती है। बाकी इसके स्पेसिफिकेशंस के टक्कर में अभी तक हमें कोई तगड़ी स्कूटर देखने को नहीं मिली है तो यह देखना हमारे लिए बिल्कुल नया अनुभव हो सकता है। आपको यह स्कूटर कैसी लगी नीचे कमेंट में जरूर बताएं।
FAQ
What is Specifications of Yamaha TMAX 560?
इस बाइक में 562cc parallel-twin इंजन दिया गया है जो जो एक बेहद पावरफुल बाइक इतना परफॉर्मेंस देता है। इस स्कूटर में लगभग 47 bhp का पावर देखने को मिलता है और 55.7 Nm का टॉर्क देखने में आता है। स्कूटर को sport-maxi बॉडी टाइप में डिजाइन किया गया है।
What is Yamaha TMAX 560 Launch Date in India?
Yamaha TMAX 560 Launch Date in India की बात करें तो यह अभी कंफर्म नहीं किया गया है। पर इस स्कूटर को इंडिया में कई जगह टेस्टिंग करते हुए पाया गया है जिससे कुछ हद तक इसकी कन्फर्मेशन हो जाती है कि यह स्कूटर हमें कुछ महीने बाद हमें इंडियन मार्केट में नजर आ सकता है।
What is Price of Yamaha TMAX 560?
बात करें इसके भारतीय कीमत की तो यह बाइक ₹8 लाख के रेंज तक देखने को मिल सकता है। बाइक का कीमत इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के हिसाब से रखा गया है जो बढ़िया है।
Features of Yamaha TMAX 560?
इसमें V-belt Automatic Transmission देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें एक 7 इंच बड़ा TFT डिस्प्ले Garmin navigation के साथ, cruise control, keyless ignition, keyless seat unlock, heated seats और grips जैसे बहुत ही स्मार्ट मिलता है।
What is Mileage of Yamaha TMAX 560?
यह स्कूटर लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो कि हमें आम सड़कों पर देखने को मिलता है। यह स्कूटर हाईवे पर लगभग 15 से 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।